लखनऊ : राजधानी लखनऊ में रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आशियाना परिवार ने प्रतिभा और कर्तव्यपरायणता के सम्मान की कड़ी में रविवार को राजधानी के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Lucknow Police Commissioner DK Thakur) का सम्मान किया गया. आशियाना परिवार की ओर से मेयर संयुक्ता भाटिया (Lucknow Mayor Sanyukta Bhatia) ने कमिश्नर को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस समारोह में कमिश्नर डीके ठाकुर (Lucknow Police Commissioner DK Thakur) ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने पा प्रयास किया. इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है. इस मौके पर विभिन्न संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे. कमिश्नर डीके ठाकुर ने सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया.
आशियाना कालोनी के सेक्टर-के स्थित द्विवेदी पार्क में आयोजित इस अभिनंदन व सम्मान समारोह का संचालन कर रहे, आशियाना परिवार के संयोजक आरडी द्विवेदी ने बताया कि आशियाना परिवार प्रतिभा व कर्तव्यपरायण लोगों का सदैव सम्मान करता आया है. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Lucknow Police Commissioner DK Thakur) का सम्मान किया गया. मेयर संयुक्ता भाटिया (Lucknow Mayor Sanyukta Bhatia) ने सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ देकर कमिश्नर का स्वागत किया. इसके बाद आशियाना परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : अखिलेश का बीजेपी पर निशाना, कहा- भाजपा के झूठे वादों से ऊब चुकी है जनता
सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, समाजसेवी शिवशंकर अवस्थी, पूर्व पार्षद राजेन्द्र पांडे, डॉ एस मुंशी, डॉ संजीव अवस्थी, सत्यानंद पांडेय, डॉ डीएम तिवारी, सिद्धार्थ जैन, आरआर जैन, कुशल चंदानी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप