लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में सेना के एक जवान ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली. परिजनों को जानकारी होने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पंजाब में मेडिकल कोर में नियुक्त थे कुलदीप : पुलिस के मुताबिक, पीजीआई थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात आर्मी में तैनात संदीप कुमार उर्फ नीरज ने आत्महत्या कर ली. मधुबन बिहार कॉलोनी में फौजी कुलदीप कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे. पुलिस के मुताबिक, उन्नाव के ग्राम सराय पोस्ट के रहने वाले कुलदीप कुमार (35) मधुबन बिहार कॉलोनी में अपना मकान बना कर रह रहे थे. कुलदीप कुमार आर्मी में पंजाब में मेडिकल कोर में नियुक्त थे. कुलदीप 7 जनवरी को छुट्टी लेकर लखनऊ घर आए हुए थे. गुरुवार देर रात कुलदीप ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था. जिसके बाद कुलदीप ने आत्महत्या कर ली.
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद तिवारी ने बताया कि कुलदीप कुमार आर्मी में पंजाब में मेडिकल कोर में नियुक्त थे. 7 जनवरी को छुट्टी लेकर लखनऊ घर आया हुआ था. देर रात अपने आप को अलग कमरे में बंद कर लिया था. गुरुवार को कुलदीप ने आत्महत्या कर ली. पुलिस परिजनों की मदद से छत के सहारे ताला तोड़कर पहुंची और तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, आर्मी से आई टीम कुलदीप को सुपुर्दगी में लेकर चली गई, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सहेली के साथ घर से बाहर गई महिला मोहनलालगंज में सड़क किनारे खून से लथपथ मिली, ट्राॅमा में भर्ती