लखनऊ: डिफेंस एक्सपो के आखिरी दिन आम जनता के लिए भारतीय सेना और वायु सेना ने जमीन से लेकर आसमान तक हैरतअंगेज करतब दिखाए. जमीन पर टैंक, तोप, ब्रिज लेयर लिंक, हथियारों से लैस कमांडो ने कमाल दिखाया तो आसमान पर हवाई करतब करते हुए जवानों ने लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर किया. सेना के जवानों के हैरतअंगेज कारनामे देखकर जय हिंद, वंदे मातरम के नारों से माहौल गूंजने लगा.
डिफेंस एक्सपो के समापन से पहले 2 दिन तक भारतीय सेना की ताकत का अहसास आम जनता के सामने लाइव डेमो के माध्यम से किया गया. रविवार को डिफेंस एक्सपो के आखिरी दिन वृंदावन इलाका दुश्मन की तोपों से दहल उठा. पूरे इलाके पर दुश्मन सेना ने कब्जा कर लिया. इसके बाद जमीन से लेकर आसमान तक सेना का दुश्मन पर अटैक शुरू हुआ.
वायु सेना के जवानों ने आसमान में कई लड़ाकू विमानों की गर्जना से दुश्मन को हिला कर रख दिया. आसमान में सूर्य किरण रोबोटिक टीम ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. आकाश में 3 विमानों ने उड़ते हुए तिरंगा बना दिया तो एरोबेटिक टीम ने विमानों से कलाबाजी करते हुए लोगों को रोमांचित कर दिया.
सेना ने दिखाए कारनामें
तेजस विमान लोगों की आंखों के सामने से अचानक ही आसमान के अंदर गुम हो गए तो लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. चिनूक, सी-17 ग्लोबमास्टर, डॉर्नियर, सुखोई एमकेआई, सूर्य किरण, लाइट युटिलिटी हेलीकॉप्टर ने एक से बढ़कर एक कारनामे आकाश में दिखाए.
सेना ने दुश्मनों को दिया मुंहतोड़ जवाब
जब थल सेना ने दुश्मन सेना को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया और अपने खतरनाक हथियारों को जमीन पर उतारा. तो डिफेंस एक्सपो में लाइव डेमो देखने आए लोग रोमांच से भर उठे. धूल उड़ाते हुए टैंक और सेना की गाड़ियां, सेना के जवान और विमान के सहारे आसमान से दुश्मन के कब्जे वाले मैदान में उतरे कमांडो का लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया. उस समय लोग सबसे ज्यादा रोमांचित हुए जब अर्जुन टैंक मैदान में उतरा.
ऑपरेशन विजय का सिग्नल
धूल उड़ाते हुए रास्ते में भरे पानी के अंदर कूदते हुए जब टैंक ने यह बाधा पार की और लाल रंग का पानी लोगों की आंखों के सामने उछला तो यह दृश्य सबसे आकर्षक रहा. भीष्म टैंक ने भी यहां पर कमाल दिखाया. कुछ ही देर में भारतीय सेना ने जमीन और आसमान से एक साथ अटैक कर दुश्मन के कब्जे वाले ठिकाने को खाली कराकर वहां पर ऑपरेशन विजय का सिग्नल दे दिया.
यह भी पढ़ें- Defence Expo: सेना का शौर्य देख लोगों को हुआ गर्व, बोले-हिंदुस्तान जिंदाबाद