ETV Bharat / state

आर्मी डे : आज से लखनऊ के इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, दिन और समय देखकर ही घर से निकलें - Traffic Diversion Lucknow

लखनऊ कैंट में आर्मी डे परेड समेत कई आयोजन गुरुवार से शुरू हो जाएंगे. इसके लिए कैंट एरिया से गुजरने वाले यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है. इसके चलते शहर के कई रूटों पर वाहनों के आवागमन में बदलाव किया गया है. Traffic Diversion Lucknow

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 1:07 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आर्मी डे के अवसर पर होने वाली परेड को लेकर गुरुवार से 15 जनवरी तक कैंट और गोमतीनगर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा. डीसीपी ट्रैफिक हृदयेश कुमार के मुताबिक अगले पांच दिन लागू यह डायवर्जन लागू होगा. ऐसे में अगर आप लखनऊ शहर के किसी भी हिस्से में जाना चाहते हैं तो रूट प्लान करके ही घर से निकलें. Traffic Diversion Lucknow



शौर्य संध्या कार्यक्रम के दौरान 3 से 5 बजे तक डायवर्जन


-तेलीबाग बाजार की तरफ से सुभानीखेड़ा चौराहा होकर लालकुर्ती तिराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. ये वाहन सुभानीखेड़ा चौराहा से बांये गन्ना अनुसंधान संस्थान तिराहा/एसीपी कैण्ट कार्यालय, बंगला बाजार चौराहा जेल हाउस चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


-लालबत्ती चौराहा की तरफ से अब्दुल हमीद चौराहा होकर नेहरू चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. ये वाहन लालबत्ती चौराहा से बांये कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार या लालबत्ती चौराहा से दाहिने सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


-कुंवर जगदीश चौराहा की तरफ से सूर्या खेल परिसर, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. यह यातायात लोको चौराहा या जेल हाउस चौराहा अथवा फतेहअली चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



-करियप्पा चौराहा की तरफ से छप्पन चौराहा, सूर्या खेल परिसर की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. वाहन लालकुर्ती तिराहा, सुभानीखेड़ा चौराहा या नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगा.


-बाल्मीकि चौक चौराहा की तरफ से अटल रोड तिराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. ये सदर ओवरब्रिज या नेहरू चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.

-करियप्पा चौराहा से कुंवर जगदीश चौराहा के मध्य समस्त प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा. आवश्यकतानुसार जेल हाउस चौराहा से कुंवर जगदीश चौराहा की तरफ यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा.


आर्मी डे परेड के दौरान (सुबह सात से तीन बजे) तक डायवर्जन


-तोपखाना बाजार से रेसकोर्स रोड की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा.


-नीलमथा की तरफ से 11 जीआरसी गेट की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात नीलमथा गेट से स्वींमिंग पूल के पीछे तिराहे से एएमसी हाउस गेट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगा.


-11 जीआरसी गेट की तरफ आने वाला सामान्य वाहन स्वींमिंग पूल के पीछे तिराहे से होकर नीलमथा अथवा एएमसी हाउस गेट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे तथा स्वींमिंग पूल के पीछे तिराहे से 11 जीआरसी गेट की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा.


BAND SYMPHONY कार्यक्रम (शाम 6 से 9 बजे) के दौरान रूट डायवर्जन



-अंबेडकर उद्यान चौराहा से अंबेडकर पार्क/1090 चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात अंबेडकर उद्यान चौराहा से बांये सहारा स्टेट अथवा अंबेडकर उद्यान चौराहा से दाहिने डिगडिगा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगा.

-1090 चौराहा से अंबेडकर पार्क/अंबेडकर उद्यान चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


-ताज अंडरपास से अंबेडकर पार्क/अंबेडकर उद्यान चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात ताज होटल के सामने से, समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


WREATH LAYING कार्यक्रम के दौरान 9 से 10:30 बजे तक रूट डायवर्जन

-लालबत्ती चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात लालबत्ती चौराहा से बांये कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार अथवा लालबत्ती चौराहा से दाहिने सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.


-करियप्पा चौराहा से नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात करियप्पा चौराहा से बांये अटल रोड तिराहा, बाल्मीकि चौक चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा अथवा छप्पन चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.

-कार्यक्रम के दौरान (09.45 से 10.15 बजे) अब्दुल हमीद चौराहा से करियप्पा चौराहा तक एवं अटल रोड तिराहा से अब्दुल हमीद चौराहा के यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

VETERANS DAY कार्यक्रम (14 जनवरी) को सुबह 9 से 11:30 बजे से डायवर्जन

-लालबत्ती चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात लालबत्ती चौराहा से बांये कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार अथवा लालबत्ती चौराहा से दाहिने सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


-करियप्पा चौराहा से नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात करियप्पा चौराहा से बांये अटल रोड तिराहा, बाल्मीकि चौक चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा अथवा छप्पन चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


-कार्यक्रम के दौरान (समय 09.30 बजे से 11.15 बजे तक) अब्दुल हमीद चौराहा से करियप्पा चौराहा तक एवं अटल रोड तिराहा से अब्दुल हमीद चौराहा के मध्य समस्त प्रकार के यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. Traffic Diversion Lucknow






यह भी पढ़ें : Traffic problem in lucknow : कमिश्नरेट और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट फिर भी जाम से जूझ रहे राजधानी के लोग, जिम्मेदार अफसरों ने कही यह बात

अगले पांच दिन लखनऊ के इन मार्गों पर न निकलें, डायवर्जन की वजह से लगाने पड़ सकते हैं चक्कर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आर्मी डे के अवसर पर होने वाली परेड को लेकर गुरुवार से 15 जनवरी तक कैंट और गोमतीनगर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा. डीसीपी ट्रैफिक हृदयेश कुमार के मुताबिक अगले पांच दिन लागू यह डायवर्जन लागू होगा. ऐसे में अगर आप लखनऊ शहर के किसी भी हिस्से में जाना चाहते हैं तो रूट प्लान करके ही घर से निकलें. Traffic Diversion Lucknow



शौर्य संध्या कार्यक्रम के दौरान 3 से 5 बजे तक डायवर्जन


-तेलीबाग बाजार की तरफ से सुभानीखेड़ा चौराहा होकर लालकुर्ती तिराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. ये वाहन सुभानीखेड़ा चौराहा से बांये गन्ना अनुसंधान संस्थान तिराहा/एसीपी कैण्ट कार्यालय, बंगला बाजार चौराहा जेल हाउस चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


-लालबत्ती चौराहा की तरफ से अब्दुल हमीद चौराहा होकर नेहरू चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. ये वाहन लालबत्ती चौराहा से बांये कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार या लालबत्ती चौराहा से दाहिने सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


-कुंवर जगदीश चौराहा की तरफ से सूर्या खेल परिसर, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. यह यातायात लोको चौराहा या जेल हाउस चौराहा अथवा फतेहअली चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



-करियप्पा चौराहा की तरफ से छप्पन चौराहा, सूर्या खेल परिसर की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. वाहन लालकुर्ती तिराहा, सुभानीखेड़ा चौराहा या नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगा.


-बाल्मीकि चौक चौराहा की तरफ से अटल रोड तिराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. ये सदर ओवरब्रिज या नेहरू चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.

-करियप्पा चौराहा से कुंवर जगदीश चौराहा के मध्य समस्त प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा. आवश्यकतानुसार जेल हाउस चौराहा से कुंवर जगदीश चौराहा की तरफ यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा.


आर्मी डे परेड के दौरान (सुबह सात से तीन बजे) तक डायवर्जन


-तोपखाना बाजार से रेसकोर्स रोड की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा.


-नीलमथा की तरफ से 11 जीआरसी गेट की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात नीलमथा गेट से स्वींमिंग पूल के पीछे तिराहे से एएमसी हाउस गेट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगा.


-11 जीआरसी गेट की तरफ आने वाला सामान्य वाहन स्वींमिंग पूल के पीछे तिराहे से होकर नीलमथा अथवा एएमसी हाउस गेट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे तथा स्वींमिंग पूल के पीछे तिराहे से 11 जीआरसी गेट की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा.


BAND SYMPHONY कार्यक्रम (शाम 6 से 9 बजे) के दौरान रूट डायवर्जन



-अंबेडकर उद्यान चौराहा से अंबेडकर पार्क/1090 चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात अंबेडकर उद्यान चौराहा से बांये सहारा स्टेट अथवा अंबेडकर उद्यान चौराहा से दाहिने डिगडिगा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगा.

-1090 चौराहा से अंबेडकर पार्क/अंबेडकर उद्यान चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


-ताज अंडरपास से अंबेडकर पार्क/अंबेडकर उद्यान चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात ताज होटल के सामने से, समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


WREATH LAYING कार्यक्रम के दौरान 9 से 10:30 बजे तक रूट डायवर्जन

-लालबत्ती चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात लालबत्ती चौराहा से बांये कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार अथवा लालबत्ती चौराहा से दाहिने सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.


-करियप्पा चौराहा से नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात करियप्पा चौराहा से बांये अटल रोड तिराहा, बाल्मीकि चौक चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा अथवा छप्पन चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.

-कार्यक्रम के दौरान (09.45 से 10.15 बजे) अब्दुल हमीद चौराहा से करियप्पा चौराहा तक एवं अटल रोड तिराहा से अब्दुल हमीद चौराहा के यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

VETERANS DAY कार्यक्रम (14 जनवरी) को सुबह 9 से 11:30 बजे से डायवर्जन

-लालबत्ती चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात लालबत्ती चौराहा से बांये कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार अथवा लालबत्ती चौराहा से दाहिने सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


-करियप्पा चौराहा से नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात करियप्पा चौराहा से बांये अटल रोड तिराहा, बाल्मीकि चौक चौराहा से अब्दुल हमीद चौराहा अथवा छप्पन चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.


-कार्यक्रम के दौरान (समय 09.30 बजे से 11.15 बजे तक) अब्दुल हमीद चौराहा से करियप्पा चौराहा तक एवं अटल रोड तिराहा से अब्दुल हमीद चौराहा के मध्य समस्त प्रकार के यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. Traffic Diversion Lucknow






यह भी पढ़ें : Traffic problem in lucknow : कमिश्नरेट और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट फिर भी जाम से जूझ रहे राजधानी के लोग, जिम्मेदार अफसरों ने कही यह बात

अगले पांच दिन लखनऊ के इन मार्गों पर न निकलें, डायवर्जन की वजह से लगाने पड़ सकते हैं चक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.