नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में रोडवेज कर्मचारियों को एआरएम ने सम्मानित किया. सेक्टर-34 मोरना में बने यूपी रोडवेज कार्यालय में चालक और परिचालक की बेहतर सर्विस को देखते हुए उन्हें दीपावली उपहार दिया गया. एआरएम अनुराग ने बताया कि सम्मान के तौर पर चालक-परिचालक को दीप दिए गए साथ ही बसों की फ्लीट भी बढ़ा दी गई है.
चालक-परिचालक का सम्मान
एआरएम अनुराग ने बताया कि प्रबंधन निदेशक ने दीपावली के अवसर पर डिपो के चालक और परिचालकों को प्रोत्साहित करने और बेहतर सुविधाओं के लिए उन्हें सम्मान के तौर पर दीप दिए हैं. सर्वश्रेष्ठ चालक-परिचालक को ये सम्मान दिया गया है. चालक जिसने सर्वाधिक किलोमीटर और कोई दुर्घटना नहीं की और परिचालक जिनका यात्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार रहा, उन्हें सम्मानित किया गया.
दीपावली की तैयारी
यूपी रोडवेज ने दीवाली को देखते हुए कमर कस ली है. एआरएम ने बताया नोएडा डिपो में 224 बसों की फ्लीट है. दीपावली को ध्यान में रखते हुए बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई है. मेरठ, आगरा, अलीगढ़, एटा सहित सभी मार्गों पर बसों की ट्रिप बढ़ा दी गई है. बता दें 25 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच चालक और परिचालकों को वेतन के अलावा अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी. यात्रियों को सुविधा देने के लिए नोएडा डिपो तैयार है और कमर कस ली है.