ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मिलने से लखनऊ का राजा बाजार इलाका सील - राजा बाजार लखनऊ

लखनऊ के राजा बाजार इलाके के 7 घरों में 28 कोरोना संक्रमित मिलने से इलाके को सील कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं नगर निगम ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि नगर निमम अपना काम कर रहा है. जिन इलाकों में संक्रमित मिले हैं उन इलाकों को सील कर दिया गया है.

सील किए गए इलाके
सील किए गए इलाके
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 6:28 PM IST

लखनऊ: जिले के राजा बाजार इलाके में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रमुख मार्गों को सील कर दिया गया है. इस इलाके में 7 घरों से 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर इलाके में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उनके अनुसार नगर निगम इलाके को सेनिटाइज नहीं करवा रहा है. साफ-सफाई भी नही करायी गई है.

जानकारी देते स्थानीय.

स्थानीय लोगों ने लगाया नगर निगम पर गंभीर आरोप
राजा बाजार चौराहे के आसपास रहने वाले लोगों ने लखनऊ नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनके अनुसार साफ-सफाई को लेकर उचित इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं, जिससे इलाके में संक्रमण बढ़ रहा है.

सील किए गए इलाके.
सील किए गए इलाके.

संक्रमित क्षेत्रों को किया गया सील
इलाके में 28 मरीजों के मिलने से सुभाष मार्गे रोड से बताशे वाली गली और त्रिवेदी मिष्ठान भण्डार रोड से राजा बाजार चौराहा तक को सील कर दिया गया. इतना ही नहीं राजा बाजार चौराहा से रस्तोगी टोला और पंजाबी टोला के आने-जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. इन जगहों पर भारी भीड़ होती है, जिसको लेकर एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

मुख्य मार्ग बंद किए जाने से जनजीवन प्रभावित
शहर के मुख्य मार्ग बंद किए जाने से लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. इसको लेकर लोगों ने लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन क्षेत्रों को सील करने के बजाए, राजा बाजार चौराहे से आने-जाने वाले प्रमुख रास्तों को बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: कोरोना का संकट, यूपी में 1 से 12वीं के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

लखनऊ नगर निगम ने आरोपों को नकारा
लखनऊ नगर निगम जोन दो के सुपरवाइजर सचिन सक्सेना ने स्थानीय लोगों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनके अनुसार नगर-निगम साफ-सफाई का पूरा ध्यान रख रही है. जिन इलाकों में कोरोना के मरीज निकले हैं उन इलाकों को सील कर दिया है.

लखनऊ: जिले के राजा बाजार इलाके में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रमुख मार्गों को सील कर दिया गया है. इस इलाके में 7 घरों से 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर इलाके में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उनके अनुसार नगर निगम इलाके को सेनिटाइज नहीं करवा रहा है. साफ-सफाई भी नही करायी गई है.

जानकारी देते स्थानीय.

स्थानीय लोगों ने लगाया नगर निगम पर गंभीर आरोप
राजा बाजार चौराहे के आसपास रहने वाले लोगों ने लखनऊ नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनके अनुसार साफ-सफाई को लेकर उचित इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं, जिससे इलाके में संक्रमण बढ़ रहा है.

सील किए गए इलाके.
सील किए गए इलाके.

संक्रमित क्षेत्रों को किया गया सील
इलाके में 28 मरीजों के मिलने से सुभाष मार्गे रोड से बताशे वाली गली और त्रिवेदी मिष्ठान भण्डार रोड से राजा बाजार चौराहा तक को सील कर दिया गया. इतना ही नहीं राजा बाजार चौराहा से रस्तोगी टोला और पंजाबी टोला के आने-जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. इन जगहों पर भारी भीड़ होती है, जिसको लेकर एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

मुख्य मार्ग बंद किए जाने से जनजीवन प्रभावित
शहर के मुख्य मार्ग बंद किए जाने से लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. इसको लेकर लोगों ने लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन क्षेत्रों को सील करने के बजाए, राजा बाजार चौराहे से आने-जाने वाले प्रमुख रास्तों को बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: कोरोना का संकट, यूपी में 1 से 12वीं के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

लखनऊ नगर निगम ने आरोपों को नकारा
लखनऊ नगर निगम जोन दो के सुपरवाइजर सचिन सक्सेना ने स्थानीय लोगों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनके अनुसार नगर-निगम साफ-सफाई का पूरा ध्यान रख रही है. जिन इलाकों में कोरोना के मरीज निकले हैं उन इलाकों को सील कर दिया है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.