ETV Bharat / state

आगरा व कानपुर पुलिस कमिश्नरेट समेत 7 जिलों में 10 नए थानों को मंजूरी, आदेश जारी - प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद

उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के 5 जिलों व दो पुलिस कमिश्नरेट में 10 नए थानों की स्थापना को मंजूरी दे दी है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:52 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के 5 जिलों व दो पुलिस कमिश्नरेट में 10 नए थानों की स्थापना को मंजूरी दे दी है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसमें आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 3, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में 1, लखीमपुर खीरी में 2, गाजीपुर, महाराजगंज, श्रावस्ती व पीलीभीत में 1-1 नए थाने स्वीकृत किए गए हैं.

आदेश के अनुसार, पुलिस कमिश्नरेट आगरा में बमरौली कटारा, ट्रांस यमुना और किरावली में नए पुलिस थाने होंगे. पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के तहत बिल्हौर क्षेत्र मे अरौल नया थाना होगा. इसी तरह लखीमपुर खीरी में पुलिस चौकी शारदानगर को थाना शारदानगर व
रिर्पोटिंग पुलिस चौकी खमरिया को थाना खमरिया बनाया गया है. गाजीपुर में रामपुर मांझा, महाराजगंज में भिटौली, श्रावस्ती में हरदत्त नगर गिरन्ट व पीलीभीत में करैली नए थाने बनाए गए हैं.



वहीं पूर्व में नवसृजित हुए थाने रहीमाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक, वेब सिटी, एयरपोर्ट प्रयागराज, राधानगर में प्रत्येक थाने के लिए 35-35 नए पदों को मंजूरी दी गई है. देवरिया और अलीगढ़ में पूर्व नवसृजित पुलिस चौकी बरौली, भरतरी, बरौली, अमरौली, बीरमपुर, भैमती, देवरहा बाबा आश्रम, महमदपुर पैकवली, पचरासी व गोरारी के लिए भी 17-17 पद सृजित करने के जरूरी आदेश प्रमुख सचिव गृह ने जारी किए हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के 5 जिलों व दो पुलिस कमिश्नरेट में 10 नए थानों की स्थापना को मंजूरी दे दी है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसमें आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 3, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में 1, लखीमपुर खीरी में 2, गाजीपुर, महाराजगंज, श्रावस्ती व पीलीभीत में 1-1 नए थाने स्वीकृत किए गए हैं.

आदेश के अनुसार, पुलिस कमिश्नरेट आगरा में बमरौली कटारा, ट्रांस यमुना और किरावली में नए पुलिस थाने होंगे. पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के तहत बिल्हौर क्षेत्र मे अरौल नया थाना होगा. इसी तरह लखीमपुर खीरी में पुलिस चौकी शारदानगर को थाना शारदानगर व
रिर्पोटिंग पुलिस चौकी खमरिया को थाना खमरिया बनाया गया है. गाजीपुर में रामपुर मांझा, महाराजगंज में भिटौली, श्रावस्ती में हरदत्त नगर गिरन्ट व पीलीभीत में करैली नए थाने बनाए गए हैं.



वहीं पूर्व में नवसृजित हुए थाने रहीमाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक, वेब सिटी, एयरपोर्ट प्रयागराज, राधानगर में प्रत्येक थाने के लिए 35-35 नए पदों को मंजूरी दी गई है. देवरिया और अलीगढ़ में पूर्व नवसृजित पुलिस चौकी बरौली, भरतरी, बरौली, अमरौली, बीरमपुर, भैमती, देवरहा बाबा आश्रम, महमदपुर पैकवली, पचरासी व गोरारी के लिए भी 17-17 पद सृजित करने के जरूरी आदेश प्रमुख सचिव गृह ने जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें : मेक्सिको में बोले डिप्टी सीएम, यूपी में व्यापार की तमाम संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.