ETV Bharat / state

आईटी कॉलेज में पीजी में दाखिले के लिए 7 जुलाई से करें आवेदन - लखनऊ के कॉलेज में एडमिशन

राजधानी लखनऊ के आईटी पीजी कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी. इसके लिए कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन और कॉलेज कार्यालय से ऑफलाइन दोनों तरीके से फार्म भर सकते हैं.

आईटी पीजी कॉलेज लखनऊ
आईटी पीजी कॉलेज लखनऊ
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 9:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी के आईटी पीजी कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी. महाविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को इस संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. कॉलेज की वेबसाइट www.itcollege.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म प्रॉस्पेक्टस और प्रोसेसिंग फीस 1700 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं कॉलेज कार्यालय से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच 900 रुपए भुगतान करके ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं.

आईटी कॉलेज में ग्रेजुएशन में विज्ञान के साथ पढ़ाई करने वाली छात्राएं अगर एमए में प्रवेश चाहती हैं तो कम से कम 60% अंक अनिवार्य होंगे. यदि छात्रा एमए में किसी ऐसे विषय में प्रवेश लेना चाहता है जो उसने बीए तृतीय वर्ष में नहीं पढ़ा तो उसके ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक होने चाहिए.

इस संस्थान में बीए में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट में कम से कम 45% अंक होने अनिवार्य है, वहीं बीएससी में 55%, बीएचएमएस में 50% और बीकॉम में यह सीमा 50% की निर्धारित की गई है.

आईटी कॉलेज लखनऊ के सबसे प्रतिष्ठित बालिका महाविद्यालय में से है. इसका इतिहास 125 साल पुराना है. यहां प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा मारामारी रहती है. कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 3000 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं. आईटी कॉलेज में आप एमए अंग्रेजी, एमए भूगोल, एमए समाजशास्त्र, एमए विमेन स्टडीज, एमए अर्थशास्त्र, एमएससी न्यूट्रिशन, एमएससी जूलॉजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी केमिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकती हैं.

लखनऊ: राजधानी के आईटी पीजी कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी. महाविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को इस संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. कॉलेज की वेबसाइट www.itcollege.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म प्रॉस्पेक्टस और प्रोसेसिंग फीस 1700 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं कॉलेज कार्यालय से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच 900 रुपए भुगतान करके ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं.

आईटी कॉलेज में ग्रेजुएशन में विज्ञान के साथ पढ़ाई करने वाली छात्राएं अगर एमए में प्रवेश चाहती हैं तो कम से कम 60% अंक अनिवार्य होंगे. यदि छात्रा एमए में किसी ऐसे विषय में प्रवेश लेना चाहता है जो उसने बीए तृतीय वर्ष में नहीं पढ़ा तो उसके ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक होने चाहिए.

इस संस्थान में बीए में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट में कम से कम 45% अंक होने अनिवार्य है, वहीं बीएससी में 55%, बीएचएमएस में 50% और बीकॉम में यह सीमा 50% की निर्धारित की गई है.

आईटी कॉलेज लखनऊ के सबसे प्रतिष्ठित बालिका महाविद्यालय में से है. इसका इतिहास 125 साल पुराना है. यहां प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा मारामारी रहती है. कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 3000 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं. आईटी कॉलेज में आप एमए अंग्रेजी, एमए भूगोल, एमए समाजशास्त्र, एमए विमेन स्टडीज, एमए अर्थशास्त्र, एमएससी न्यूट्रिशन, एमएससी जूलॉजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी केमिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.