लखनऊ: एलयू ने सत्र 2021-22 में परास्नातक पाठ्यक्रमों में होने वाले दाखिलों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन शुक्रवार को जारी किए गए. आवेदन आनलाइन शुरू किए गए हैं. एमए, एमएससी, एम.कॉम, एलएलबी, एलएलएम, एमवीए फाइन आर्ट्स, बी.लिब, एमलिब और आचार्य में प्रक्रिया शुरू की गई है.
इसमें, सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 500 रुपये है. फार्म की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है. 1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ अन्तिम तिथि 07 मई है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदनञ
आवेदक आवेदन से सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page पर जाएं. प्रवेश सम्बन्धित सम्पूर्ण दिशानिर्देश, अहर्ता, सीटें, अवधि सभी विवरण भी admission page पर ही उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें-नवगठित सुन्नी वक्फ बोर्ड में तेज होगा कामों का निपटारा, चेयरमैन ने तैयार किया रोड मैप
प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश का शुल्क यह रहेगा
लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रम एमबीए और एमटीटीएम में भी आवेदन लिए जा रहे हैं. इनके प्रवेश फार्म ऑनलाइन जारी कर दिए हैं. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1600 रुपये एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 800 रुपये निर्धारित की गई है. फार्म भरने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है. 1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ अन्तिम तिथि 7 मई है.
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की चल रही है प्रक्रिया
स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल 2021 है. विलम्ब शुल्क के साथ 27 अप्रैल है. पीएचडी (2020-21) के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल है. विलम्ब शुल्क के साथ 22 अप्रैल है.