ETV Bharat / state

आईटीआई में दाखिले का कार्यक्रम जारी, 1 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन - education news in hindi

प्रदेश के सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी. दाखिले 14 अगस्त तक लिए जाएंगे. ऑनलाइन कक्षाएं भारत स्किल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगी. सभी राज्यों को अपनी कैंपस की कक्षाओं के साथ इनका भी लाभ उठाने का सुझाव दिया गया.

आईटीआई में दाखिले का कार्यक्रम जारी
आईटीआई में दाखिले का कार्यक्रम जारी
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 2:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आईटीआई के लिए केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. प्रदेश के सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी. दाखिले 14 अगस्त तक लिए जाएंगे. मंत्रालय की ओर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू करने की तिथि से लेकर क्लासेस के पैटर्न के संबंध में भी सुझाव भेजे गए हैं.

यह रहेगा 1 और 2 वर्षीय पाठ्यक्रमों में दाखिले का कार्यक्रम

  • 1 जुलाई से दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
  • 14 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी आईटीआई में दाखिले होंगे.
  • 1 सितंबर से शैक्षिक सत्र 2021-23 शुरू किया जाएगा.
  • 1 अक्टूबर से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.
  • 9 जुलाई 2022 में ट्रेनिंग सत्र 2021-22 पूरा हो जाएगा.

यह है 6 महीने के प्रशिक्षण में दाखिले का कार्यक्रम

  • 1 जुलाई से दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी.
  • 14 अगस्त तक सभी निजी और सरकारी आईटीआई में दाखिले ले लिए जाएंगे.
  • 1 सितंबर से ट्रेनिंग सत्र की शुरुआत होगी.
  • 1 अक्टूबर से नियमित कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी.
  • 17 फरवरी 2022 में ट्रेनिंग सत्र पूरा हो जाएगा.

दिए गए ये निर्देश

  • ऑनलाइन कक्षाएं भारत स्किल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगी. सभी राज्यों को अपनी कैंपस की कक्षाओं के साथ इनका भी लाभ उठाने का सुझाव दिया गया.
  • सभी राज्यों को ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म के माध्यम से दाखिले लेने के निर्देश दिए गए.
  • 1 जुलाई 2021 तक मान्यता प्राप्त आईटीआई मान्य ट्रेड में ही दाखिला ले सकेंगे.
  • ऐसे आईटीआई संस्थाएं, जिनमें पिछले दोनों सत्रों में एक भी दाखिला नहीं हुआ है. वह इस बार दाखिला नहीं ले सकेंगे.

छात्रों को देनी होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश में प्रमोशन की आस लिए बैठे आईटीआई के करीब 5 लाख छात्र-छात्राओं को बड़ा झटका लगा है. आगामी जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं के ऑफलाइन कराए जाने की आशंका जताई जा रही है. कन्फेडरेशन ऑफ प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमेश मिश्रा व कोषाध्यक्ष डॉ. एपी सिंह की मौजूदगी में छात्रों को प्रमोट करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था. यह प्रस्ताव 24 अप्रैल को महानिदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन भारत सरकार को भेजा गया. इसमें आईटीआई के छात्रों को सीबीएसई और आईसीएसई की तरह प्रमोट किए जाने की मांग उठाई गई थी.

इसे भी पढ़ें:राम के नाम पर भी घोटाला करती है भाजपा : किरणमय नंदा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आईटीआई के लिए केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. प्रदेश के सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी. दाखिले 14 अगस्त तक लिए जाएंगे. मंत्रालय की ओर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू करने की तिथि से लेकर क्लासेस के पैटर्न के संबंध में भी सुझाव भेजे गए हैं.

यह रहेगा 1 और 2 वर्षीय पाठ्यक्रमों में दाखिले का कार्यक्रम

  • 1 जुलाई से दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
  • 14 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी आईटीआई में दाखिले होंगे.
  • 1 सितंबर से शैक्षिक सत्र 2021-23 शुरू किया जाएगा.
  • 1 अक्टूबर से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.
  • 9 जुलाई 2022 में ट्रेनिंग सत्र 2021-22 पूरा हो जाएगा.

यह है 6 महीने के प्रशिक्षण में दाखिले का कार्यक्रम

  • 1 जुलाई से दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी.
  • 14 अगस्त तक सभी निजी और सरकारी आईटीआई में दाखिले ले लिए जाएंगे.
  • 1 सितंबर से ट्रेनिंग सत्र की शुरुआत होगी.
  • 1 अक्टूबर से नियमित कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी.
  • 17 फरवरी 2022 में ट्रेनिंग सत्र पूरा हो जाएगा.

दिए गए ये निर्देश

  • ऑनलाइन कक्षाएं भारत स्किल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगी. सभी राज्यों को अपनी कैंपस की कक्षाओं के साथ इनका भी लाभ उठाने का सुझाव दिया गया.
  • सभी राज्यों को ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म के माध्यम से दाखिले लेने के निर्देश दिए गए.
  • 1 जुलाई 2021 तक मान्यता प्राप्त आईटीआई मान्य ट्रेड में ही दाखिला ले सकेंगे.
  • ऐसे आईटीआई संस्थाएं, जिनमें पिछले दोनों सत्रों में एक भी दाखिला नहीं हुआ है. वह इस बार दाखिला नहीं ले सकेंगे.

छात्रों को देनी होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश में प्रमोशन की आस लिए बैठे आईटीआई के करीब 5 लाख छात्र-छात्राओं को बड़ा झटका लगा है. आगामी जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं के ऑफलाइन कराए जाने की आशंका जताई जा रही है. कन्फेडरेशन ऑफ प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमेश मिश्रा व कोषाध्यक्ष डॉ. एपी सिंह की मौजूदगी में छात्रों को प्रमोट करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था. यह प्रस्ताव 24 अप्रैल को महानिदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन भारत सरकार को भेजा गया. इसमें आईटीआई के छात्रों को सीबीएसई और आईसीएसई की तरह प्रमोट किए जाने की मांग उठाई गई थी.

इसे भी पढ़ें:राम के नाम पर भी घोटाला करती है भाजपा : किरणमय नंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.