लखनऊ: उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने राजधानी की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में दिवाली के त्योहार पर गोबर से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की स्थापना करने के साथ-साथ गाय के गोबर से बने दीये जलाएं. गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोमती नदी के तट पर कल एक लाख गाय के गोबर से बने दीये जलाकर छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा.
गोमती नदी के तट पर झूलेलाल वाटिका में शुक्रवार को छोटी दिवाली पर मनाए जाने वाले इस दीपोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, जिसको लेकर करीब-करीब सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस कार्य हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए 2300 से अधिक कार्य दिवसों का रोजगार सृजन किया गया है. इन महिलाओं ने दिन रात मेहनत कर गोबर से बने एक लाख दिए तैयार किए हैं. इसके साथ ही 2 हजार लीटर सरसों का तेल 2 किलो कपूर व एक लाख बत्ती की व्यवस्था की गई है.
नगर वासियों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न मुख्य स्थानों पर 25 स्टाल की व्यवस्था की गई है. इस स्टाल में शहरवासी गाय के गोबर के दिए गोबर से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां व अन्य उत्पाद आसानी से खरीद सकते हैं.
इन स्थानों पर मिलेंगी गोबर से निर्मित वस्तुएं
राजधानी लखनऊ के सहारागंज मॉल, अमीनाबाद बाजार, आलमबाग, फिनिक्स मॉल, चौक बाजार, तेलीबाग, भूतनाथ मार्केट और जनपथ मार्केट के साथ-साथ लखनऊ वन मोबाइल एप पर भी ये सामग्रियां उपलब्ध रहेंगी.
बताते चलें कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में ऐतिहासिक 5 लाख 51 हजार दीये जलाकर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं. इसी क्रम में इस बार राजधानी लखनऊ में भी एक लाख दीपक जलाकर छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं इसको लेकर राजधानी वासियों में काफी उत्साह व उत्सुकता देखने को मिल रही है.