लखनऊः आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल माफ करने की मांग उठाई. पार्टी ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से लोगों के काम धंधे छूट गए हैं. बेरोजगार होकर घरों में कैद लोग परिवार चलाने में हांफ रहे हैं. आप प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि महामारी के बीच आर्थिक संकट से जूझ रही यूपी की जनता को राहत देने की जगह वसूली कर रही है. लोग इलाज और 2 वक्त के खाने के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन योगी सरकार का बिजली महकमा बिजली बिल वसूली में जुटा हुआ है.
जनता की परेशानियों को भी समझे सरकार
प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि आम आदमी इस समय रोजगार छूटने के कारण वैसे ही परेशान है, ऐसे में बिजली बिल वसूली के लिए उसे और परेशान करना ठीक नहीं. सरकार को अपने खजाने के साथ-साथ जनता की परेशानियों की भी फिक्र करनी चाहिए.
पार्टी प्रवक्ता ने किया ट्वीट
बिजली विभाग के एक अभियंता द्वारा बिल भुगतान के लिए सुझाये गए अनेक विकल्पों से सम्बंधित ट्वीट पर वैभव माहेश्वरी ने रिट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार होकर घर बैठे लाखों लोग, जेब में पैसा न होने की स्थिति में अपने बिजली बिल का भुगतान किस विकल्प से करें, जरा रोशनी डालें. दिल्ली जैसे राज्य में तो राहत है, लोगों का 200 यूनिट तक का बिल ही नहीं आता, लेकिन यहां कोई रहम क्यों नहीं ?’