लखनऊ : वर्ष 2024 के लोक सभा के चुनाव की तैयारियों को अमली जामा पहनाने में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं. साल के दूसरे ही दिन एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव में हर बार की ही तरह इस चुनाव में भी अपना सौ फीसदी जीत का रिकॉर्ड कायम रखने का मंत्र दिया. इसके अलावा कई जिलों के अध्यक्षों को तोहफा देते हुए उन्हें दोबारा पद जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.
अपना दल सोनेलाल सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए विधानसभा व लोकसभा में सदस्यों की संख्या काफी मायने रखती है, जिस तरह से 2017, 2019, 2022 में निरंतर सफलता का प्रतिशत बढ़ा है, वह मील का मात्र एक पत्थर है. 2023 के उपचुनाव में भी आपके प्रयास से पार्टी ने सौ फीसद जीत का रिकार्ड कायम रखा. उपचुनाव में दोनों सीटों पर पार्टी ने दमदारी से चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की. जिसमें रामपुर के स्वार विधानसभा का उपचुनाव इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया. पार्टी ने एनडीए को पहला अल्पसंख्यक विधायक दिया. अभी और भी आगे जाना है. अपना दल के पुराने रिकार्ड को कायम करते हुए 24 में भी बढ़ती हुई संख्या की भागीदारी दर्ज करानी है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्र या राज्य के सदन तक पहुंचना सिर्फ पड़ाव है. हमारी मंजिल तो अब भी बहुत दूर है. राजनीति में धैर्य की बहुत जरूरत होती है. हमारी पार्टी में तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने खून पसीने से सींच कर इस मुकाम तक पहुंचाया है. जो लाभ के लिए व्याकुल होते हैं वह लंबा सफर तय नहीं कर पाते. पार्टी कार्यकर्ताओं को नए वर्ष में नए उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए अभी से लग जाना होगा. इस मौके पर पार्टी के कार्यकारणी अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने जौनपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, जालौन, वाराणसी, कौशांबी चित्रकूट और कानपुर समेत कई जिलों के जिला अध्यक्षों के काम को देखते हुए उन्हें दोबारा जिला अध्यक्ष घोषित किया है. अन्य जिलों के जिला अध्यक्ष बदलने की बात कही.
NDA की सत्ता में होने जा रही है जबरदस्त वापसी, देखिए अनुप्रिया पटेल का खास इंटरव्यू