लखनऊ : अपना दल (सोनेलाल) ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि नगर निकाय का चुनाव अपना दल (एस) व बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा है कि इस बार का निकाय चुनाव पार्टी बिना किसी भेदभाव के मजबूती से लड़ेगी. आशीष पटेल ने यह ऐलान अपना दल (एस) की मासिक बैठक के दौरान किया है.
राजधानी स्थित अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को मासिक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में प्रदेश भर से पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. जिसकी अध्यक्षता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बिना रुके बिना थके बस आगे बढ़ते जाना है, वंचितों शोषितों की उम्मीद का दीया जलाना है. तीसरे से संतोष नहीं 2023 में अपना दल को नम्बर एक बनाना है. उन्होंने कहा कि हर राज्य के सभी जिलों में सभी मंडलों को मथ देना है, जिससे साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना दल सबसे मजबूत पार्टी बन सके.
इस दौरान अपना दल (एस) के कार्यवाहक अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि जिस तरह उनकी पार्टी ने बीते विधानसभा में उत्कृष्ट तरीके चुनाव लड़ा था, ठीक उसी तरह आगामी निकाय चुनाव के लिए भी सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में तन-मन से लग जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज यह ऐलान करना चाहते हैं कि आगामी निकाय चुनाव अपना दल (सोनेलाल) भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिना किसी भेदभाव के लड़ेगी, हालांकि अनुप्रिया पटेल ने इस पर कहा कि अभी चुनाव दूर हैं ऐसे में हम अभी अपने संगठन को मजबूत करने की ओर ध्यान दे रहे हैं.
दरअसल, 2022 के विधानसभा में 12 विधायक जिताने वाले अपना दल (एस) ने बीजेपी के सामने उन सीटों में अपनी दावेदारी पेश की थी, जहां से उनके विधायक और सांसद जीत कर आए थे, हालांकि दोनों दलों के बीच अभी इस बात को लेकर कितनी सहमति बनी है यह चुनावों की घोषणा के बाद भी पता चल सकेगा.