ETV Bharat / state

Alaya Apartment Collapse मामले में आरोपी बिल्डर सायम यजदानी गिरफ्तार, सास-बहू समेत तीन लोगों की हुई थी मौत - याजदान बिल्डर लखनऊ

राजधानी लखनऊ हजरतगंज के वजीरहसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment Lucknow) बीती 24 जनवरी को अचानक ढह गया था. अपार्टमेंट ढहने से सास-बहू समेत तीन लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में बिल्डर सायम यजदानी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.

म
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 5:00 PM IST

लखनऊ : राजधानी में हुए अलाया हादसे में पुलिस ने याजदान बिल्डर के एक पार्टनर सायम यजदानी को गिरफ्तार किया है. बीती 24 जनवरी की शाम यह पांच मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई थी. जिसमें तीन लोगों की दबकर मौत हो गई थी. हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक अलाया हादसे के मामले में सायम यजदानी को गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ लखनऊ के अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनका ब्योरा जुटाया जा रहा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि याजदान बिल्डर के मुख्य मालिक फहद याजदान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन अब तक वो हाजिर नहीं हुआ है. बता दें, पकड़ा गया सायम फहद यजदानी का सगा भाई और बिजनेस पार्टनर है.


दरअसल, 24 जनवरी की शाम हजरतगंज के वजीरहसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट अचानक ढह गया था. 72 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में 17 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, जबकि इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर और भतीजे तारिक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. याजदान बिल्डर के मालिक फहद यजदानी फरार हो गया था. उसने वीडियो जारी करते हुए खुद को बेकसूर बताया था.

इसी मामले में बीते दिनों कोर्ट ने उसकी गिरफ्तार पर रोक लगा दी थी. बिल्डिंग हादसे के मामले में योगी सरकार ने SIT गठित की थी. जिसमें मंडलायुक्त लखनऊ, संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था और पीडब्ल्यूडी इंजिनियर शामिल थे. यह टीम अब तक अपार्टमेंट में रहने वालों के बयान दर्ज करने के साथ साथ अपार्टमेंट के सैंपल केलक्ट कर चुकी है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच में कई अधिकारियों के नाम सामने की बात कही जा रही है.

लखनऊ : राजधानी में हुए अलाया हादसे में पुलिस ने याजदान बिल्डर के एक पार्टनर सायम यजदानी को गिरफ्तार किया है. बीती 24 जनवरी की शाम यह पांच मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई थी. जिसमें तीन लोगों की दबकर मौत हो गई थी. हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक अलाया हादसे के मामले में सायम यजदानी को गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ लखनऊ के अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनका ब्योरा जुटाया जा रहा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि याजदान बिल्डर के मुख्य मालिक फहद याजदान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन अब तक वो हाजिर नहीं हुआ है. बता दें, पकड़ा गया सायम फहद यजदानी का सगा भाई और बिजनेस पार्टनर है.


दरअसल, 24 जनवरी की शाम हजरतगंज के वजीरहसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट अचानक ढह गया था. 72 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में 17 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, जबकि इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर और भतीजे तारिक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. याजदान बिल्डर के मालिक फहद यजदानी फरार हो गया था. उसने वीडियो जारी करते हुए खुद को बेकसूर बताया था.

इसी मामले में बीते दिनों कोर्ट ने उसकी गिरफ्तार पर रोक लगा दी थी. बिल्डिंग हादसे के मामले में योगी सरकार ने SIT गठित की थी. जिसमें मंडलायुक्त लखनऊ, संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था और पीडब्ल्यूडी इंजिनियर शामिल थे. यह टीम अब तक अपार्टमेंट में रहने वालों के बयान दर्ज करने के साथ साथ अपार्टमेंट के सैंपल केलक्ट कर चुकी है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच में कई अधिकारियों के नाम सामने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें : High Court ने वसीम रिजवी की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, यह था मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.