लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव चाहते हैं उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव भी लोकसभा सदस्य बनें. इसके लिए उन्होंने अखिलेश यादव से कहा है कि वह अपर्णा को संभल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाएं. मुलायम ने अपर्णा यादव को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की ठोस पैरवी की है.
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायक, विधायक व अन्य नेताओं के साथ बातचीत की. इस बैठक में पहले चरण से लेकर तीसरे चरण तक की सीटों पर चर्चा हुई है. दोपहर बाद अचानक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव से इस मामले में बात की और कहा कि कोई भी अंतिम फैसला लेने से पहले वह संभल सीट पर अपर्णा यादव को चुनाव लड़ाने के बारे में विचार करें.
इस बारे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन मुलायम सिंह के बात करने के बाद यह माना जा रहा है कि संभल सीट पर अपर्णा यादव का चुनाव लड़ना तय है. अपर्णा इससे पहले विधानसभा चुनाव में लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से लड़ चुकी हैं. शिवपाल सिंह यादव के पार्टी से अलग होकर पार्टी बनाने के दौरान वह उनके करीब दिखाई दी थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने शिवपाल से भी दूरी बना ली है.
अब देखना यह है कि मुलायम सिंह यादव के कहने पर अखिलेश उन्हें संभल सीट से चुनाव लड़ाते हैं या मुलायम सिंह यादव को कोई और पैंतरा अपनाना पड़ेगा. खास बात यह भी है कि बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह यादव अपनी सीट बदलना चाहते हैं. वह संभल सीट पर ही चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. ऐसे में जब मुलायम सिंह यादव ने छोटी बहू अपर्णा के लिए संभल सीट पर दावा ठोक दिया है तो धर्मेंद्र के लिए भी फैसला करना मुश्किल हो जाएगा.