लखनऊ : राजधानी में 22 साल की लड़की के सिर में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात के समय लड़की घर पर अकेली थी. घटना से घर में कोहराम मच गया. वहीं लड़की का पिता ओमप्रकाश यादव, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के यहां होमगार्ड की ड्यूटी करता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मामला माल थाना क्षेत्र के गोपामऊ इलाका का है. यहां घर में घुसकर आरोपियों ने लड़की के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. लड़की के पिता ने बताया कि वह रात के समय ड्यूटी पर था, जबकि लड़की की मां और भाई तिलक समारोह में गए थे.
आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.