लखनऊ: लखनऊ में ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने हॉट स्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया. चेकिंग अभियान पर निकले नवीन अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को कई निर्देश दिए.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-jcp-acp-seez-chetro-kanirikshan-thmbel-up10044_10042020145220_1004f_1586510540_805.jpg)
ज्वाइंट कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी की किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने हॉट स्पॉट क्षेत्रों पर शत प्रतिशत दिशा निर्देशों के पालन के निर्देश दिए. उन्होंने मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और इलाकों को सैनिटाइज करवाया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-jcp-acp-seez-chetro-kanirikshan-thmbel-up10044_10042020145220_1004f_1586510540_297.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-jcp-acp-seez-chetro-kanirikshan-thmbel-up10044_10042020145220_1004f_1586510540_149.jpg)
आपको बता दें कि यूपी के 15 जिलों को बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरी तरह सील कर दिया है. लखनऊ भी उनमें से एक है. यहां सिर्फ जरूरी सामानों की होम डिलीवरी हो रही है. लोगों को घर से बाहर न निकलने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.