नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की पुलिस टीम ने एक अफ्रीकी मूल के नागरिक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली-NCR में कोकीन की सप्लाई करने आया था. हालांकि द्वारका कोर्ट ने इसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल यह आरोपी साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में रह रहा था.
दिल्ली NCR में करता था कोकीन की सप्लाई
दिल्ली द्वारका के DCP एंटो अल्फोंस ने बताया कि यह अफ्रीकन नागरिक दिल्ली NCR में कोकीन की सप्लाई करता था. इसके बारे में जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर रामकिशन यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कांस्टेबल जगत,अमित,कॉन्स्टेबल अशोक और सोनू की टीम ने द्वारका मोड़ के पास गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब तस्कर की तलाशी ली तो वह भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने तस्कर के पास से कोकीन बरामद किया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: 1.5 किलो चांदी के साथ लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार, असलहे बरामद
चोरी-छिपे मंगवाया जाता है ड्रग्स
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह कोकीन पब, रेव पार्टी और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के आसपास सप्लाई की जाती है. जो लोग इसके आदी होते हैं. यह ड्रग्स इंडिया में ब्राजील, कोलंबिया, पेरू, बोलीविया से चोरी छिपे मंगाया जाता है. जब आगे की पूछताछ की गई तो पता चला कि तस्कर जिदोफर 3 महीने के वीजा पर 2015 में इंडिया आया था. लेकिन वीजा एक्सपायर होने के बाद यह अवैध रूप से रहने लगा और फिर यह इस धंधे में शामिल हो गया.