लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की एंटी फ्राड टीम ने गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में एक यात्री को धर दबोचा. एक टिकट दलाल के मैसेज के जरिए वह ट्रेन से सफर कर रहा था. तत्काल टिकट में दलालों की सेंध से पल भर में ही टिकट बुक हो जाते हैं और यात्री टिकट के इंतजार में खाली हाथ रह जाते हैं. तत्काल टिकटों की बुकिंग का सिंडिकेट मुंबई में सक्रिय है और इस सिंडिकेट की जानकारी रेलवे के एंटी फ्रॉड दस्ते को मिली (Anti Fraud Team of Northeast Railway Lucknow Division raided), जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
मुंबई की ट्रेनों में इन दिनों आरक्षण केंद्रों पर पहला नंबर होने के बावजूद यात्रियों को तत्काल कोटे का कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. यह टिकट मुंबई के रेल आरक्षण केंद्र के काउंटरों से दलाल बना रहे हैं. काउंटर से बने टिकटों के बावजूद मोबाइल पर आए मैसेज से सफर किया जा रह है. मुंबई में सक्रिय सिंडीकेट इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं. रिजर्वेशन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से दलाल तत्काल कोटे का टिकट बना रहे हैं.
मुंबई के लिए लखनऊ, गोरखपुर, बाराबंकी, उन्नाव, गोंडा, बस्ती से बनने वाले तत्काल टिकट दलालों के हाथ में हैं. एक दलाल ने गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस से एसी सेकेंड का 3180 रुपये में तत्काल टिकट बनाकर मैसेज जाकिर नाम के यात्री को भेजा. मुंबई के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अफसरों को जानकारी दी.
इसके बाद सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसएस संखवार के नेतृत्व में ट्रेन में जांच करने अफसर पहुंचे, तो जाकिर ने बताया कि उसने दलाल से मुंबई में टिकट बनवाया था. संखवार ने बताया कि कोच में 90 फीसदी तत्काल टिकट मुंबई के रेल आरक्षण काउंटरों से बने मिले. रेलवे ने जाकिर से जुर्माना वसूल किया और इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मुंबई के अधिकारियों को दी.
ये भी पढ़ें- कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश