लखनऊ : हरचंदपुर रायबरेली में तैनात लेखपाल को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने पीजीआई कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लेखपाल एक महिला किसान से उसकी भूमि की नापजोख के लिए आठ हजार रुपये की मांग कर रहा था. महिला का आरोप है कि लेखपाल रुपये न देने पर उसकी जमीन खुर्द बुर्द करने की धमकी भी दे रहा था. एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल के पास से आठ हजार रुपये भी बरामद किए हैं. भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सियालली सिंह, निवासी ग्राम पंचायत पिंडई सरगही, मजरा बैसन का पुरवा, हरचंदपुर, रायबरेली में रहती हैं. उन्होंने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर आदेश हो गया था, लेकिन क्षेत्र का लेखपाल कमलेश कुमार महिला किसान को चक्कर कटवा रहा था. आखिर में उसने अपनी मंशा जाहिर कर दी और पैमाइश के लिए 8 हजार रुपये मांगे और पैसे लेकर पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में बुलाया. महिला किसान सियालली सिंह ने इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते को दी थी.
इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर संजय यादव ने लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई. इसी क्रम में जब सियालली सिंह लेखपाल कमलेश कुमार के बताए स्थान पर पहुंचीं तो आसपास मौजूद इंस्पेक्टर संजय यादव और उनकी टीम ने आरोपी लेखपाल को आठ हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लेखपाल को पीजीआई कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है. पीजीआई पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें : Court reserves verdict : मंदिर-मस्जिद विवाद की निगरानी याचिका पर कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित