लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को नगर निगम के राजस्व निरीक्षक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि राजस्व निरीक्षक ने एक व्यक्ति से 12 हजार रुपए की घूस मांगी थी. एंटी करप्शन संगठन के मुताबिक, आरोपी राजस्व निरीक्षक सुबोध वर्मा को गिरफ्तार कर आलमबाग पुलिस के हवाले कर दिया गया है, अग्रिम कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है.'
युवक ने संगठन से की थी शिकायत : एंटी करप्शन टीम के मुताबिक, 'लखनऊ के रहने वाले एक युवक ने संगठन से शिकायत की थी. आरोप है कि सुबोध वर्मा ने शिकायतकर्ता से सुविधा शुल्क मांगा था. एंटी करप्शन संगठन के मुताबिक, 'शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगे जाने पर संगठन मुख्यालय से शिकायत की थी, जिस पर डीआईजी एसीओ विनोद मिश्रा ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था. शुक्रवार को टीम ने जाल बिछा शिकायतकर्ता को राजस्व निरीक्षक के पास भेजा और जैसे ही अधिकारी ने घूस ली, टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी को आलमबाग थाने में दाखिल कर दिया गया है, अग्रिम कार्रवाई वहीं पर की जायेगी.'
ACO की 18 यूनिट में ऐसे करें शिकायत : प्रदेश में 18 रेंज हेडक्वार्टर पर एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन की यूनिट काम कर रही है. एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन की यूनिट लखनऊ, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, बांदा, झांसी, अयोध्या, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, गोंडा, बस्ती, मिर्जापुर, सहारनपुर और अलीगढ़ में है. किसी भी सरकारी विभाग यदि घूस मांगी जाती है तो घूस से जुड़ी सूचना एंटी करप्शन संगठन को दी जा सकती है. इसके लिए विभाग की ओर से 9454402484 और 9454401887 जारी किए गए हैं. कोई भी पीड़ित इन नंबरों में शिकायत दर्ज कराकर गोपनीय जांच करा सकता है.