लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने ब्राह्मणों को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला किया है. अब चुनाव के समय ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिश समाजवादी पार्टी कर रही है, लेकिन ब्राह्मण समाज भूला नहीं है. जब उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा था तो कौन उनके साथ खड़ा था?
उन्होंने कहा कि उस समय उनकी आवाज कोई उठा रहा था तो कांग्रेस पार्टी उठा रही थी. हमने सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाई. जब रायबरेली में पूरे ब्राह्मण परिवार को जलाया गया था, चाहे बनारस हो, प्रतापगढ़ हो, या एटा जब पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में ब्राह्मणों को निशाना बनाकर मारा जा रहा था, हत्या की जा रही थी, उस समय समाजवादी पार्टी कहीं दिखाई नहीं दी. अब चुनाव आया है तो मूर्ति लगाकर रिझाना चाहते हैं. लेकिन ब्राह्मण समाज जानता है कि उनका सम्मान हुआ है तो वह सिर्फ कांग्रेस में हुआ है. कांग्रेस ने छह मुख्यमंत्री बनाए. समाजवादी पार्टी बताए कि 14% उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समाज को कितने टिकट देंगे? मुख्यमंत्री बनाएंगे कि नहीं और कितनी भागीदारी देंगे?
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी पर एक और कार्रवाई, गाजीपुर के गजल होटल को कुर्क करने पहुंची पुलिस
प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि सपा की ड्रामेबाजी से ब्राह्मण समाज भ्रमित होने वाला नहीं है. 2022 में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज अपने पुराने घर कांग्रेस पार्टी को वोट देने जा रहा है और सरकार बनाने जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप