लखनऊ: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने तीन और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इस सूची में पार्टी ने सेवापुरी विधानसभा सीट से नीलरतन सिंह पटेल को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है. वहीं, रार्बट्सगंज विधानसभा सीट से पार्टी ने भूपेश चौबे को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा दुद्धी (एसटी) विधानसभा सीट से रामदुलार गौड को उतारा है.
![भाजपा के तीन प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2022-02-16-at-113809-am1_1602newsroom_1644991863_165.jpeg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप