लखनऊः रोडवेज में अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए कर्मचारी संगठनों ने एक और मोर्चे का गठन किया है. मंगलवार को कैसरबाग स्थित प्रांतीय कार्यालय में नियमित व संविदा संगठनों की बैठक हुई. इसमें यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी के नेतृत्व में यूपी रोडवेज संविदा कर्मचारी संघर्ष मोर्चा बनाया गया है.
सरकार को देंगे नोटिस
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी बसों के परमिट का विरोध और संविदा कर्मियों को भी विनियमित करने की मुख्य मांगों पर सहमति बनी. इस संबंध में जल्द ही मोर्चा की ओर से सरकार नोटिस दिया जाएगा. वहीं मोर्चे ने पिछला चल रहा आंदोलन 8 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. 9 दिसंबर को मोर्चे की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. मोर्चे के बैठक की अध्यक्षता यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय महामंत्री तेज बहादुर शर्मा ने की.
इन्होंने लिया हिस्सा
मोर्चे में श्रमिक समाज कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरिलाल, राज्य परिवहन चालक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष धर्म देव, संविदा कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राम राज विश्वकर्मा, संविदा चालक परिचालक कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री कन्हैयालाल पांडे ने हिस्सा लिया. मोर्चा के संयोजक पंडित रामजी त्रिपाठी व महासचिव तेज बहादुर शर्मा होंगे.