लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बेलगाम होती जा रही है. गुरुवार देर शाम तक 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाए, इसके लिए अब बलरामपुर जिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है.
राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते राजधानी के सभी कोविड-19 अस्पताल भर चुके हैं. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग के पास कोई भी अस्पताल नहीं बचा है, जिसमें मरीज भर्ती किए जा सके. जिसके बाद अब शहर में जिला अस्पतालों को भी कोविड-19 अस्पताल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके साथ राजधानी में बलरामपुर अस्पताल को अब कोविड-19 अस्पताल बना दिया गया है. लखनऊ कैसरबाग स्थित बलरामपुर अस्पताल को अब कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संसूचित दे दी गई है. इसके बाद अब जल्द ही बलरामपुर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती ली जाएगी और साथ ही मरीजों का इलाज भी किया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस वाले संक्रमित मरीजों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. अब जल्द ही अस्पताल में संक्रमित मरीजों को इलाज मिल पाएगा. इस बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक डॉ. डी एस नेगी ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में जल्द ही कोरोना संक्रमित को इलाज मिलने लगेगा. इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. जल्दी सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी.