ETV Bharat / state

ड्यूटी पर जा रही एएनएम की सड़क हादसे में मौत, पीलीभीत और आगरा में भी हादसा

ड्यूटी जाते समय घटित हुआ हादसा लखनऊ के सीएचसी मलिहाबाद में तैनात एएनएम रीतू बरावत की भतोईयो दिलावर मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मे आने से मौत हो गयी. वह शनिवार को टीकाकरण के लिए मनकोटी गांव जा रही थी.

etv bharat
दुर्घटना
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 10:00 PM IST

लखनऊ: शनिवार सुबह सीएचसी मलिहाबाद मे तैनात एएनएम रीतू बरावत की भतोईया दिलावर नगर मार्ग पर राजाखेड़ा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मे आने से मौत हो गयी. वह शनिवार को टीकाकरण के लिये पैदल मनकौटी गांव जा रही थी.


मडियांव थाना क्षेत्र के सिमरा ड्योढ़ी गांव निवासी मृतका के पिता गोकरन प्रसाद रावत ने बताया कि रीतू सुबह 9 बजे घर से निकली थी. सीएचसी मलिहाबाद पर ड्यूटी ज्वाईन करने के बाद वह मनकौटी गांव मे टीकाकरण करने जा रही थी. दर्दनाक हादसे में स्वास्थ्य कर्मी की मौत से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मनकौटी गांव निवासी शब्बीर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुये आया और पैदल चल रही एएनएम को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे आ गई. आशा बहू और ग्रामीणों की मदद से गम्भीर रुप से जख्मी रीतू को सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें:जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान से ठगी, पुलिस बनकर उड़ा ले गए 38 हजार

वहीं, आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र में दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

ड्यूटी पर जा रही एएनएम की सड़क हादसे में मौत
शनिवार शाम 4 बजकर 29 मिनट की हैं. कस्बा शमसाबाद निवासी राम कृष्ण उम्र करीब 55 वर्ष घर से धमेंना मार्ग की ओर बाइक से जा रहे थे. वही दूसरी ओर से बाइक सवार विष्णु निवासी गढ़ी रद्दू थाना ताजगंज उम्र करीब 18 वर्ष शमसाबाद आ रहा था. विश्व भारती स्कूल के पास दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई. रामकृष्ण तो सड़क पर ही गिरने के बाद खड़े नहीं हो पाए. दूसरा बाइक सवार विष्णु गंभीर हालत में खड़ा हो गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:पत्नी ने आमलेट बनाने से किया इनकार तो पति ने हत्याकर डेड बॉडी को हुक से लटकाया


वहीं, पीलीभीत में खाली ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घर वापस जा रहे तीन युवकों पर अचानक गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ललौली खेड़ा कस्बे में स्थित एसएसबी कैंप के पास की है. जहां खेड़ा गांव के रहने वाले परमवीर, रमेश और हरि सिंह ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टर-ट्राली पर अनियंत्रित होकर पलट गया. तीनों युवक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए. मौके पर पहुंची जहानाबाद थाना पुलिस ने ट्रक को हटवा कर घायल रमेश और हरि सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं 27 वर्षीय परमवीर की मौके पर ही मौत हो गई. जहानाबाद थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कटियार ने बताया कि हादसे के दौरान 2 लोग घायल हुए हैं. वही एक युवक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: शनिवार सुबह सीएचसी मलिहाबाद मे तैनात एएनएम रीतू बरावत की भतोईया दिलावर नगर मार्ग पर राजाखेड़ा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मे आने से मौत हो गयी. वह शनिवार को टीकाकरण के लिये पैदल मनकौटी गांव जा रही थी.


मडियांव थाना क्षेत्र के सिमरा ड्योढ़ी गांव निवासी मृतका के पिता गोकरन प्रसाद रावत ने बताया कि रीतू सुबह 9 बजे घर से निकली थी. सीएचसी मलिहाबाद पर ड्यूटी ज्वाईन करने के बाद वह मनकौटी गांव मे टीकाकरण करने जा रही थी. दर्दनाक हादसे में स्वास्थ्य कर्मी की मौत से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मनकौटी गांव निवासी शब्बीर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुये आया और पैदल चल रही एएनएम को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे आ गई. आशा बहू और ग्रामीणों की मदद से गम्भीर रुप से जख्मी रीतू को सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें:जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान से ठगी, पुलिस बनकर उड़ा ले गए 38 हजार

वहीं, आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र में दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

ड्यूटी पर जा रही एएनएम की सड़क हादसे में मौत
शनिवार शाम 4 बजकर 29 मिनट की हैं. कस्बा शमसाबाद निवासी राम कृष्ण उम्र करीब 55 वर्ष घर से धमेंना मार्ग की ओर बाइक से जा रहे थे. वही दूसरी ओर से बाइक सवार विष्णु निवासी गढ़ी रद्दू थाना ताजगंज उम्र करीब 18 वर्ष शमसाबाद आ रहा था. विश्व भारती स्कूल के पास दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई. रामकृष्ण तो सड़क पर ही गिरने के बाद खड़े नहीं हो पाए. दूसरा बाइक सवार विष्णु गंभीर हालत में खड़ा हो गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:पत्नी ने आमलेट बनाने से किया इनकार तो पति ने हत्याकर डेड बॉडी को हुक से लटकाया


वहीं, पीलीभीत में खाली ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घर वापस जा रहे तीन युवकों पर अचानक गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ललौली खेड़ा कस्बे में स्थित एसएसबी कैंप के पास की है. जहां खेड़ा गांव के रहने वाले परमवीर, रमेश और हरि सिंह ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टर-ट्राली पर अनियंत्रित होकर पलट गया. तीनों युवक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए. मौके पर पहुंची जहानाबाद थाना पुलिस ने ट्रक को हटवा कर घायल रमेश और हरि सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं 27 वर्षीय परमवीर की मौके पर ही मौत हो गई. जहानाबाद थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कटियार ने बताया कि हादसे के दौरान 2 लोग घायल हुए हैं. वही एक युवक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.