ETV Bharat / state

लखनऊ में अपनों की नाराजगी से घिरी सपा की बढ़ी मुश्किलें, अब कैसे रूठों को मनाएंगे अखिलेश ? - मोहम्मद रेहान नईम

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर कौतुहल बना रखा था. वहां से प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही अब कई विधानसभा सीटों से बगावती सुर उठने शुरू हो गए हैं. राजधानी लखनऊ में 2012 के अपने प्रदर्शन को दोहराने की समाजवादी पार्टी की मंशा पर पार्टी के ही असंतुष्ट बाधा बन गए हैं.

lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  नाराजगी से घिरी सपा  लखनऊ में अपनों की नाराजगी से घिरी सपा  सपा की बढ़ी मुश्किलें  कैसे रूठों को मनाएंगे अखिलेश  Angry Samajwadi Party claimants  increased Akhilesh troubles  due to ticket cut in lucknow  राजधानी लखनऊ की राजनीतिक खबरें  समाजवादी पार्टी की मंशा  लखनऊ की नौ विधानसभा  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  मलिहाबाद की गुटबाजी  पूर्व सांसद सुशीला सरोज  लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट  अनुराग भदौरिया को टिकट  लखनऊ उत्तर विधानसभा  पूजा शुक्ला को उम्मीदवार  लखनऊ कैंट विधानसभा  लखनऊ पश्चिम विधानसभा  मोहम्मद रेहान नईम  लखनऊ के मोतीलाल नेहरू वार्ड
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 नाराजगी से घिरी सपा लखनऊ में अपनों की नाराजगी से घिरी सपा सपा की बढ़ी मुश्किलें कैसे रूठों को मनाएंगे अखिलेश Angry Samajwadi Party claimants increased Akhilesh troubles due to ticket cut in lucknow राजधानी लखनऊ की राजनीतिक खबरें समाजवादी पार्टी की मंशा लखनऊ की नौ विधानसभा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मलिहाबाद की गुटबाजी पूर्व सांसद सुशीला सरोज लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट अनुराग भदौरिया को टिकट लखनऊ उत्तर विधानसभा पूजा शुक्ला को उम्मीदवार लखनऊ कैंट विधानसभा लखनऊ पश्चिम विधानसभा मोहम्मद रेहान नईम लखनऊ के मोतीलाल नेहरू वार्ड
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:46 AM IST

हैदराबाद: समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर कौतुहल बना रखा था. वहां से प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही अब कई विधानसभा सीटों से बगावती सुर उठने शुरू हो गए हैं. राजधानी लखनऊ में 2012 के अपने प्रदर्शन को दोहराने की समाजवादी पार्टी की मंशा पर पार्टी के ही असंतुष्ट बाधा बन गए हैं. हालांकि यह पहली बार था, जब लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के प्रत्योशियों की सूची जारी होते ही टिकट के दावेदारों व उनके समर्थकों ने प्रदेश कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने दावेदार अपने समर्थकों के साथ बैठ गए और प्रदर्शन के साथ ही जमकर नारेबाजी करते नजर आए.

खैर, इस सियासी वाक्या ने सपा अध्यक्ष की चिंताएं बढ़ा दी हैं और वो फिलहाल आपसी सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. सपा ने मलिहाबाद की गुटबाजी को रोकने के लिए वहां मोहनलालगंज की पूर्व सांसद सुशीला सरोज को मैदान में उतारा था. वहीं, मंगलवार को पार्टी की ओर से 6 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई. इस बीच सबसे अधिक विरोध लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर हो रहा है. अनुराग भदौरिया को टिकट दिए जाने के विरोध में शर्मिला महाराज, गौरव सिंह यादव, प्रदीप सिंह बब्बू, राहुल सिंह और प्रदीप पांडेय जैसे दावेदारों की नाराजगी बढ़ गई है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें - PM मोदी के इस मंदिर में रोज होता है CM योगी के लिए जाप

वहीं, लखनऊ उत्तर विधानसभा से प्रो. अभिषेक मिश्र का टिकट काटकर पूजा शुक्ला को उम्मीदवार बनाने पर भी पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दीपक रंजन सहित कई दावेदार अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे. इसी तरह लखनऊ कैंट विधानसभा में भी राजू गांधी को प्रत्याशी बनाए जाने पर यहां बगावती सुर उठने शुरू हो गए हैं.लखनऊ पश्चिम विधानसभा से पूर्व विधायक मोहम्मद रेहान नईम ने समर्थकों के साथ अखिलेश यादव के काफिले के सामने प्रदर्शन किया. इसके अलावा बख्शी का तालाब से भी सुभाष यादव सहित कई अन्य दावेदार असंतुष्टों की सूची में शामिल हैं.

ये है सपा प्रत्याशियों की प्रोफाइल

अरमान खान: लखनऊ पश्चिम से लड़ रहे अरमान खान साल 2017 में बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, 2018 में अरमान सपा में शामिल हो गए. वो एक निजी सुरक्षा एजेंसी के संचालक हैं.

पूजा शुक्ला: समाजवादी यूथ ब्रिगेड में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहीं पूजा शुक्ला छात्र सियासत में सक्रिय रही हैं. एनआरसी विरोध व आंदोलन में पूजा शुक्ला जेल भी जा चुकी हैं.

अनुराग भदौरिया: सपा की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के बड़े दामाद अनुराग भदौरिया पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. अनुराग साल 2017 में सपा व कांग्रेस के गठबंधन में कांग्रेस से टिकट लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, साल 2018 में वो सपा में शामिल हो गए थे.

रविदास मेहरोत्रा: शहर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक रविदास मेहरोत्रा 2012 में भी लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री बने थे.

राजू गांधी: लखनऊ के मोतीलाल नेहरू वार्ड से लगातार तीन बार राजू गांधी पार्षद रहे हैं. इस समय उनकी पत्नी चरणजीत गांधी पार्षद हैं. राजू गांधी को पंजाबी वोट बैंक को देखते हुए टिकट दिया गया है.

गोमती यादव: दो बार भाजपा से महोना और फिर इस सीट के परिसीमन के बाद एक बार 2012 में बख्शी का तालाब से जीतने वाले गोमती यादव 2017 का चुनाव हार गए थे. गोमती 2012 में भाजपा से सपा में आए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद: समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर कौतुहल बना रखा था. वहां से प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही अब कई विधानसभा सीटों से बगावती सुर उठने शुरू हो गए हैं. राजधानी लखनऊ में 2012 के अपने प्रदर्शन को दोहराने की समाजवादी पार्टी की मंशा पर पार्टी के ही असंतुष्ट बाधा बन गए हैं. हालांकि यह पहली बार था, जब लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के प्रत्योशियों की सूची जारी होते ही टिकट के दावेदारों व उनके समर्थकों ने प्रदेश कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने दावेदार अपने समर्थकों के साथ बैठ गए और प्रदर्शन के साथ ही जमकर नारेबाजी करते नजर आए.

खैर, इस सियासी वाक्या ने सपा अध्यक्ष की चिंताएं बढ़ा दी हैं और वो फिलहाल आपसी सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. सपा ने मलिहाबाद की गुटबाजी को रोकने के लिए वहां मोहनलालगंज की पूर्व सांसद सुशीला सरोज को मैदान में उतारा था. वहीं, मंगलवार को पार्टी की ओर से 6 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई. इस बीच सबसे अधिक विरोध लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर हो रहा है. अनुराग भदौरिया को टिकट दिए जाने के विरोध में शर्मिला महाराज, गौरव सिंह यादव, प्रदीप सिंह बब्बू, राहुल सिंह और प्रदीप पांडेय जैसे दावेदारों की नाराजगी बढ़ गई है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें - PM मोदी के इस मंदिर में रोज होता है CM योगी के लिए जाप

वहीं, लखनऊ उत्तर विधानसभा से प्रो. अभिषेक मिश्र का टिकट काटकर पूजा शुक्ला को उम्मीदवार बनाने पर भी पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दीपक रंजन सहित कई दावेदार अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे. इसी तरह लखनऊ कैंट विधानसभा में भी राजू गांधी को प्रत्याशी बनाए जाने पर यहां बगावती सुर उठने शुरू हो गए हैं.लखनऊ पश्चिम विधानसभा से पूर्व विधायक मोहम्मद रेहान नईम ने समर्थकों के साथ अखिलेश यादव के काफिले के सामने प्रदर्शन किया. इसके अलावा बख्शी का तालाब से भी सुभाष यादव सहित कई अन्य दावेदार असंतुष्टों की सूची में शामिल हैं.

ये है सपा प्रत्याशियों की प्रोफाइल

अरमान खान: लखनऊ पश्चिम से लड़ रहे अरमान खान साल 2017 में बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, 2018 में अरमान सपा में शामिल हो गए. वो एक निजी सुरक्षा एजेंसी के संचालक हैं.

पूजा शुक्ला: समाजवादी यूथ ब्रिगेड में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहीं पूजा शुक्ला छात्र सियासत में सक्रिय रही हैं. एनआरसी विरोध व आंदोलन में पूजा शुक्ला जेल भी जा चुकी हैं.

अनुराग भदौरिया: सपा की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के बड़े दामाद अनुराग भदौरिया पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. अनुराग साल 2017 में सपा व कांग्रेस के गठबंधन में कांग्रेस से टिकट लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, साल 2018 में वो सपा में शामिल हो गए थे.

रविदास मेहरोत्रा: शहर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक रविदास मेहरोत्रा 2012 में भी लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री बने थे.

राजू गांधी: लखनऊ के मोतीलाल नेहरू वार्ड से लगातार तीन बार राजू गांधी पार्षद रहे हैं. इस समय उनकी पत्नी चरणजीत गांधी पार्षद हैं. राजू गांधी को पंजाबी वोट बैंक को देखते हुए टिकट दिया गया है.

गोमती यादव: दो बार भाजपा से महोना और फिर इस सीट के परिसीमन के बाद एक बार 2012 में बख्शी का तालाब से जीतने वाले गोमती यादव 2017 का चुनाव हार गए थे. गोमती 2012 में भाजपा से सपा में आए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.