लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक भी मंच पर मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राज्यपाल भी मौजूद रहे. इससे पहले नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही निवर्तमान राज्यपाल अपना कार्यभार छोड़ कर चले जाते रहे हैं. राम नाईक का 5 वर्ष का कार्यकाल 22 जुलाई को पूरा हो गया.
सभी दिग्गज रहे मौजूद-
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के सभापति रमेश यादव, विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश और योगी सरकार के कई अन्य मंत्री उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडे, डीजीपी ओपी सिंह सहित तमाम बड़े प्रशासनिक अफसर भी आनंदीबेन पटेल के शपथ ग्रहण के अवसर पर उपस्थित रहे.