लखनऊः भाजपा के मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर और उनका बेटा आयुष किशोर विवादों के घेरे में हैं. 3 मार्च को कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर के ऊपर एक हमला हुआ था. वहीं जब इस पूरे मामले का पुलिस ने पटाक्षेप किया तो पता चला कि सांसद के बेटे ने खुद अपने ऊपर गोली चलवाई थी. इसके बाद सांसद के बेटे के ऊपर कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया.
अब इस मामले के आयुष ने एक वीडियो वायरल कर नया मामला खड़ा कर दिया है. आयुष की पत्नी अंकिता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. अंकिता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आयुष के द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. न तो उनकी पहले किसी से शादी हुई है न उनके पास कोई बेटा है. भाजपा सांसद भी उनके ऊपर जो आरोप लगा रहे हैं. वह पूरी तरह से गलत है. अंकिता का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई है.
सांसद की बहू ने बेटे पर लगाए गंभीर आरोप
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अंकिता ने अपने पति और सांसद के बेटे आयुष के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बातचीत में कहा की बेटे ने उसके ऊपर आरोप लगाया कि उससे पहले भी एक शादी हुई थी. साथ ही उसने कहा कि एक बेटा भी है. जोकि यह पूरी तरह से बेबुनियाद है. यह साबित हो चुका है कि उसकी कोई शादी नहीं हुई थी. उसने जिस बेटे की बात की है. वह उसके बहन का बेटा है. जो 7 साल का है. अंकिता ने कहा कि उसने अपने ऊपर हमला कराकर कुछ लोगों को फंसाना चाहता था. क्योंकि उसने कई लोगों से कर्ज में पैसे ले रखे थे. आयुष काफी बिगड़ा हुआ है और वह किसी की नहीं सुनता है. उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. क्योंकि वह उस पर दबाव बना रहे थे कि वह आयुष के ऊपर हमले के मामले में अपने भाई के खिलाफ बयान दें.
इसे भी पढ़ें- सांसद के बेटे ने वीडियो वायरल कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
दोराहे पर खड़ी है सांसद की बहू
ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा सांसद बहू अंकिता ने बताया कि वह बिल्कुल अलग-थलग पड़ गई है. उसे जान से मारने की धमकी दी है. उसने अपने बयान भी दर्ज कराए हैं. पुलिस उसकी सुन नहीं रही है. मंगलवार को उसे एक पुलिस से सुरक्षा जरूर मिली है. अंकिता का कहना है कि अगर उस पर हमला होता है. अगर उसकी जान जाती है तो इसकी जिम्मेदार भाजपा सांसद कौशल किशोर और उनका बेटा आयुष किशोर होगा.