लखनऊ: कोरोना के संकट काल में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किए गए सेवा कार्यों की स्मृतियों को सहेजकर भारतीय जनता पार्टी ने एक ई-बुक तैयार की है. इस ई-बुक का विमोचन रविवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर किया जाएगा. विमोचन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल उपस्थित रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह डिजिटल माध्यम से इस समारोह से जुड़ेंगे.
महत्तवपूर्ण बातें-
- भाजपा मुख्यालय पर ई-बुक का किया जाएगा विमोचन.
- कोरोना के दौरान किए गए सेवा कार्यों का होगा ब्यौरा.
- पार्टी कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य को जन-जन तक पहुंचाएगी ई-बुक.
यूपी बीजेपी मुख्यालय पर ई-बुक के विमोचन का कार्यक्रम रविवार को 5:30 बजे निर्धारित किया गया है. पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में पार्टी कार्यकर्ताओं से सेवा को ही संगठन मानकर सेवा कार्य करने का आह्वान किया था. एक ओर लोग कोरोना वायरस महामारी से डरे हुए थे, वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपनी चिंता किए बगैर लोगों की सेवा में निरंतर जुटे रहे.
भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक भोजन, राशन, मास्क, सैनिटाइजर पहुंचाने के साथ ही प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों के उपचार की व्यवस्था भी अपने माध्यम से कराई. उन्होंने राजनीतिक कार्यकर्ताओं की छवि बदलते हुए सेवा को राजनीति का पर्याय बना दिया.
कोरोना के संकट काल में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए सेवा कार्यों को ई-बुक में संकलित करके इसे तैयार किया गई है. ई-बुक के माध्यम से पार्टी के सेवा कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. इससे लोगों को यह पता चले कि संकट काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी किस प्रकार से काम करती रही, जबकि विपक्षी दल सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित रहे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी की छलांग, योगी ने दी बधाई