ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी की अध्यक्षता में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के लिए एमओयू हस्ताक्षर - एएमयू पर हस्ताक्षर

लखनऊ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एवं उत्तर प्रदेश शासन के एमएसएमई विभाग के बीच वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर संयुक्त तत्वाधान में कार्य करने हेतु एक एमओयू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हस्ताक्षरित किया गया.

एमओयू हस्ताक्षरित करते सीएम योगी के साथ अधिकारीगण.
एमओयू हस्ताक्षरित करते सीएम योगी के साथ अधिकारीगण.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 7:49 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 7:56 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एवं उत्तर प्रदेश शासन के एमएसएमई विभाग के बीच वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर संयुक्त तत्वाधान में कार्य करने हेतु एक एमओयू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हस्ताक्षरित किया गया. एमओयू हस्ताक्षरित करने का उद्देश्य विश्वविद्यालय के प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित विश्वविद्यालय के 756 संबद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना से जोड़कर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एवं स्वरोजगार हेतु तैयार करना होगा.

विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंदलाल सिंह ने बताया कि एमओयू के अंतर्गत एमएसएमई विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्थानीय उद्योगों के प्रतिनिधियों के परामर्श से इंटर्नशिप करने की सुविधा प्रदान करेगा. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा ओडीओपी पर एक वार्षिक हॉकथान आयोजित की जाएगी, जिसमें एकेटीयू विश्वविद्यालय से संबंध सभी संस्थानों के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा. संस्थान का प्राथमिक उद्देश्य ओडीओपी उत्पादों से संबंधित विशिष्ट मुद्दों को हल करना रहेगा.

विश्वविद्यालय अपने संबद्ध संस्थानों में वन प्रोडक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण के लिए प्रस्तुत प्रस्तावों को ओडीओपी सेल को अग्रेषित करेगा. ओडीओपी की सेलओडी ओपी कार्यक्रम के तहत सीएफसी योजना के प्रावधानों के अनुसार उनके इन प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगा. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने साझा समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया.

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एवं उत्तर प्रदेश शासन के एमएसएमई विभाग के बीच वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर संयुक्त तत्वाधान में कार्य करने हेतु एक एमओयू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हस्ताक्षरित किया गया. एमओयू हस्ताक्षरित करने का उद्देश्य विश्वविद्यालय के प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित विश्वविद्यालय के 756 संबद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना से जोड़कर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एवं स्वरोजगार हेतु तैयार करना होगा.

विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंदलाल सिंह ने बताया कि एमओयू के अंतर्गत एमएसएमई विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्थानीय उद्योगों के प्रतिनिधियों के परामर्श से इंटर्नशिप करने की सुविधा प्रदान करेगा. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा ओडीओपी पर एक वार्षिक हॉकथान आयोजित की जाएगी, जिसमें एकेटीयू विश्वविद्यालय से संबंध सभी संस्थानों के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा. संस्थान का प्राथमिक उद्देश्य ओडीओपी उत्पादों से संबंधित विशिष्ट मुद्दों को हल करना रहेगा.

विश्वविद्यालय अपने संबद्ध संस्थानों में वन प्रोडक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण के लिए प्रस्तुत प्रस्तावों को ओडीओपी सेल को अग्रेषित करेगा. ओडीओपी की सेलओडी ओपी कार्यक्रम के तहत सीएफसी योजना के प्रावधानों के अनुसार उनके इन प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगा. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने साझा समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया.

Last Updated : Aug 8, 2020, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.