लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी के मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे.
जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
लोकसभा चुनाव 2019 अपना आधा सफर लगभग तय कर चुका है, 3 चरणों के चुनाव हो चुके हैं. आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह बाराबंकी की जनसभा को संबोधित करने के बाद मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा आएंगे, उनका हेलीकॉप्टर शिवगढ़ हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से वाया अमित शाह रोड से जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे.
किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विजय संकल्प जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही अमित शाह के लिए एक रेस्ट हाउस भी बनाए गए हैं. इसमें बात कुछ देर बैठने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.