लखनऊः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (kalyan singh) के पार्थिव शरीर का दर्शन करने अतरौली पहुंचे (atrauli) गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्हें याद करते हुए अमित शाह ने कहा कि कल्याण सिंह का चले जाना बीजेपी के बड़ी छति है. राम जन्मभूमि आंदोलन की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन (Ram Janmabhoomi Movement) के कल्याण सिंह बड़े नेता रहे. आंदोलन के लिए उन्होंने सत्ता का त्याग करने में जरा भी सोचा नहीं.
कल्याण सिंह को नमन करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी ने अपना एक महान नेता खो दिया है. उत्तर प्रदेश के पिछड़ों ने अपना हितचिंतक खो दिया. उन्होंने राम मंदिर (ram mandir) को लेकर कल्याण सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि के शिलान्यास पर मेरी कल्याण जी से बात हुई थी. वो बड़े खुश होकर कह रहे थे कि मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो चुका है.
गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने कहा कि कल्याण सिंह जी ने (kalyan singh) अपने कार्यों की गहरी छाप छोड़ी है. बाबूजी के जाने से भाजपा में जो रिक्तता आई है. उसकी लंबे समय तक भरपाई नहीं हो सकती. बाबूजी लंबे समय से सक्रिय राजनीति में नहीं थे, लेकिन उनको उनके उम्र के साथ-साथ युवाओं का भी साथ मिला. वह हमेशा भाजपा के प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे.
आपको बता दें कि सोमवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने एलान किया कि पांच जिलों में एक-एक सड़क को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा. इसमें लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बुलंदशहर और अलीगढ़ की सड़क शामिल होगी.
इसे भी पढ़ें- जब 'कल्याण' ने खुद को बताया था 87 साल का नौजवान, कहा- अभी मेरा मन रिटायर नहीं
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर होगा. राम मंदिर आंदोलन के दौरान कल्याण सिंह के योगदान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि की सड़क और अलीगढ़ एयरपोर्ट