ETV Bharat / state

कोरोना से भी होता है फेफड़ों को नुकसान: अमित मोहन प्रसाद - लखनऊ में कोरोना वैक्सीन

यूपी के लखनऊ में मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने ब्रिटेन में संक्रमण का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 7:40 PM IST

लखनऊ: अब तक आपने सुना था कि धूम्रपान करने से फेफड़ो को नुकसान होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना संक्रमण से भी फेफड़ों पर फर्क पड़ता है. ब्रिटेन में संक्रमण का नया प्रकार सामने आया है. इसलिए वहां सभी लोगों को निर्देशित किया गया है कि सभी मास्क पहनें, हाथ साबुन और पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.

एक दिन में सवा लाख सैम्पल की हुई जांच
सोमवार को लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल एक लाख 25 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में कुल दो करोड़, 25 लाख सैम्पल की जांच की जा चुकी है.

एक दिन में 1,018 कोरोना मरीज
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के 1,018 नये मामले सामने आये हैं. जिनमें 16 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं. जिसमें 7,192 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 1781 लोग ईलाज करा रहे हैं, बाकी लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

1,397 लोग कोरोना से ठीक भी हुए
अमित मोहन ने बताया कि विगत 24 घंटे में 1,397 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कुल साढ़े पांच लाख से ज्यादा मरीज कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.65 है.

बुजुर्गों-बच्चों को रखनी होगी सावधानी
प्रसाद ने सलाह दी कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा. वैक्सीन के रख-रखाव के सम्बंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है.

नीचे दिये नम्बर पर करें सम्पर्क
कोविड संक्रमण से ठीक होने के बाद भी अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नं. 18001805145 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं.

लखनऊ: अब तक आपने सुना था कि धूम्रपान करने से फेफड़ो को नुकसान होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना संक्रमण से भी फेफड़ों पर फर्क पड़ता है. ब्रिटेन में संक्रमण का नया प्रकार सामने आया है. इसलिए वहां सभी लोगों को निर्देशित किया गया है कि सभी मास्क पहनें, हाथ साबुन और पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.

एक दिन में सवा लाख सैम्पल की हुई जांच
सोमवार को लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल एक लाख 25 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में कुल दो करोड़, 25 लाख सैम्पल की जांच की जा चुकी है.

एक दिन में 1,018 कोरोना मरीज
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के 1,018 नये मामले सामने आये हैं. जिनमें 16 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं. जिसमें 7,192 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 1781 लोग ईलाज करा रहे हैं, बाकी लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

1,397 लोग कोरोना से ठीक भी हुए
अमित मोहन ने बताया कि विगत 24 घंटे में 1,397 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कुल साढ़े पांच लाख से ज्यादा मरीज कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.65 है.

बुजुर्गों-बच्चों को रखनी होगी सावधानी
प्रसाद ने सलाह दी कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा. वैक्सीन के रख-रखाव के सम्बंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है.

नीचे दिये नम्बर पर करें सम्पर्क
कोविड संक्रमण से ठीक होने के बाद भी अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नं. 18001805145 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.