लखनऊ: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसके चलते समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामई ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का शिकार हो गए हैं.
जनता मोदी के ड्रामे से ऊब चुकी है
- समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामई ने सातवें चरण में भारतीय जनता पार्टी और उसके चुनाव प्रचार के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का शिकार हो चुके हैं, यही कारण है कि वह हर रोज चुनावी मुद्दे बदल रहे हैं.
- एक दिन कुछ कहते हैं, तो दूसरे दिन कोई नई बात कहने लगते हैं.
- मोदी किसी भी एक बात पर वह स्थिर नहीं रहते, इसकी वजह है कि उन्हें याद नहीं रहता है कि उन्होंने एक दिन पहले क्या कहा था.
- मोदी किसी दिन अपने को पिछड़ी जाति का बताते हैं, तो फिर अगले दिन अति पिछड़ी जाति का होने का दावा करने लगते हैं. इन दिनों तो वह अपने को गरीब बताने लगे हैं.
- समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से उन्हें करारा झटका मिला है, इस चोट को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में वह शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का शिकार हो गए हैं.
'समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो विकास कार्य कराए थे, उनके मुकाबले मोदी सरकार कुछ भी नहीं कर पाई है. जनता के सामने दिखाने के लिए उनके पास कोई काम नहीं है, ऐसे में वह हर रोज नए बयान जारी कर रहे हैं. प्रदेश कि जनता भी अब नरेंद्र मोदी के ड्रामे से ऊब चुकी है और उन्हें चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार है'.
- अमीक जामई, प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी