लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में फिर से एक बार स्वास्थ्य सेवाओं की अहम सेवा से जुड़ी व्यवस्थाओं की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में खराब सरकारी एंबुलेंस को धक्का मारते हुए राहगीर दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गई एंबुलेंस की व्यवस्था मरीजों को राहत के बजाय मुसीबत दे रही है.
राजधानी में व्यवस्थाओं की तबीयत नासाज है. इसका एक उदाहरण आज मंगलवार को शहर के बीकेटी क्षेत्र में देखने को मिला. जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सरकारी एंबुलेंस को राहगीरों को धक्का लगाना पड़ रहा है. बता दें कि लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के कुम्हरावा रोड पर उत्तर प्रदेश की सरकारी एंबुलेंस राम भरोसे दिखाई दे रही है. जहां पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के बाद एंबुलेंस स्टार्ट ही नहीं हुई. इसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को धक्के के माध्यम से स्टार्ट करने का प्रयास किया. वहीं, वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. राहगीरों ने बताया कि यह एंबुलेंस इससे पहले भी कई बार खराब हो चुकी है. लेकिन, उक्त एंबुलेंस को अभी भी सही नहीं कराया गया है.
यह भी पढ़ें: लोहिया संस्थान की भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर को, अभ्यर्थी परेशान, जानिए कहां बनाए गए परीक्षा केंद्र
जहां एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के वीडियो स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रश्नचिह्न खड़े कर रहे हैं. बता दें कि सरकार ने एंबुलेंस की व्यवस्था आम जनता की सुविधा के लिए शुरू की है. लेकिन, विभागीय लापरवाही के कारण मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. गाड़ियों की मेंटेनेंस की तरफ विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नतीजतन इतनी अहम सेवा से जुड़ी यह गाड़ियां खुद बीमार पड़ गई हैं.