बेगूसराय: जिले में दिल्ली एम्स की एक एम्बुलेंस और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में एम्बुलेंस पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. जहां स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर एम्बुलेंस में दबे चालक और एक अन्य कर्मी की जान बचाई. यह घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप NH-28 की है.
बस चालक फरार
एंबुलेंस में सवार व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली एम्स अस्पताल का कर्मी है. वह अपनी पहचान राजस्थान कोटा के रामनगर निवासी रमेश पाल के पुत्र कमल पाल के रूप में किया है. वहीं घायल एंबुलेंस चालक की पहचान लखनऊ के राहुल कुमार के रूप में की गई है. अस्पताल के कर्मी ने बताया कि वह दिल्ली एम्स से एक डेड बॉडी मधेपुरा पहुंचा कर वापस दिल्ली लौट रहा था. वहीं NH-28 पर गड्ढे के कारण एंबुलेंस और कोच बस दोनों आमने-सामने टकरा गए. इस घटना के बाद बस समेत चालक भाग निकला.