लखनऊ : राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि कथित पत्रकार लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूलता था. इसके खिलाफ एक महिला ने शिकायती पत्र देकर कुछ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही थी जो पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर इसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें : तिलक छात्रावास विवादः ड्रेस कोड नोटिस के बाद देर रात वीडियो हुआ वायरल
50 हजार की रंगदारी मांगी थी
जानकारी के मुताबिक, गोंडा निवासी 18 जुलाई 2020 को एक महिला द्वारा मड़ियांव कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसमें महिला का आरोप था कि वह अपनी बहन के साथ घर में खाना बना रही थी. उसी दौरान दो युवक उसके घर में घुसे और उसके साथ छेड़खानी करते हुए 50 हजार की रंगदारी मांगी थी. इन्हीं आरोपियों के खिलाफ विकासनगर थाना में भी मुकदमा दर्ज है.
चल रहा था फरार
मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को गोंडा की रहने वाली एक महिला द्वारा केस दर्ज कराया गया था. आरोप था कि पकड़े गए आरोपी कथित पत्रकार प्रदीप सिंह द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर उस महिला से रंगदारी मांगी जा रही थी. इस मामले पर आरोपी की तलाश थी लेकिन वह फरार चल रहा था. उसे गिरफ्तार कर आज जेल भेजा गया है.