ETV Bharat / state

LDA पर आरोप, PNG कनेक्शन के नाम पर आवंटियों से की धोखाधड़ी

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने लखनऊ विकास प्राधिकरण पर आरोप लगाया है कि पीएनजी कनेक्शन के नाम पर आवंटियों से चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी प्राधिकरण द्वारा की गई है. इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से भी की है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 4:20 PM IST

लखनऊ: गोमती नगर विस्तार में आवंटियों के साथ पीएनजी गैस कनेक्शन के नाम पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने धोखा किया है. यह आरोप है लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे का. उमाशंकर दुबे ने कहा कि गोमती नगर विस्तार में दर्जनों ऐसे अपार्टमेंट हैं, जिनमें पीएनजी कनेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी की बात सामने आई है.

कुल इतने हैं फ्लैट
उन्होंने बताया कि गंगा अपार्टमेंट में 306 फ्लैट, यमुना अपार्टमेंट में 192 फ्लैट, सरस्वती अपार्टमेंट में 319 फ्लैट, शारदा अपार्टमेंट में 188 फ्लैट, सरयू अपार्टमेंट में 240 फ्लैट, कल्पतरु अपार्टमेंट में 168 फ्लैट, शिप्रा अपार्टमेंट में 165 फ्लैट, राप्ती अपार्टमेंट में 299 फ्लैट, अलकनंदा अपार्टमेंट में 556 फ्लैट, ग्रीनवुड़ आई जे ब्लॉक अपार्टमेंट में 168 फ्लैट, ग्रीनवुड़ एच ब्लॉक अपार्टमेंट में 96 फ्लैट, कावेरी अपार्टमेंट में 176 फ्लैट, ग्रीनवुड़ ABK ब्लॉक अपार्टमेंट में 208 फ्लैट, सतलज अपार्टमेंट में 189 फ्लैट, रोहणी अपार्टमेंट में 260 फ्लैट, बेतवा अपार्टमेंट में 283 फ्लैट और ग्रीनवुड़ EFG ब्लॉक अपार्टमेंट में 264 फ्लैट बने हैं.

इस तरह अगर देखा जाए तो गोमती नगर विस्तार के कुल 17 ऐसे अपार्टमेंट हैं, जिनकी कुल संख्या 4077 है, जिनमें पीएनजी के नाम पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पहले 15 हजार फिर बाद में 20 हजार रुपये लेना शुरू कर दिया. कुल मिलाकर अगर हम कम से कम पर जाएं तो 15 हजार प्रति आवंटी के हिसाब से देखें तो कुल 4,077 आवंटियों ने 15 हजार के हिसाब से 6 करोड़ 11 लाख 55 हजार रुपए लिए गए हैं और पीएनजी कंपनी मात्र पांच हजार रुपये प्रति आवंटी चार्ज कर रही है, जिसमें पाइप लाइन कनेक्शन, मीटर आदि सब कुछ शामिल है.

इस तरह से हुआ फ्रॉड
उन्होंने बताया कि अभी बहुत से फ्लैट में कनेक्शन नहीं लगे हैं फिर भी अगर देखें तो पांच हजार के हिसाब से सभी का कनेक्शन लग जाता है तो ऐसी स्थिति में 4,077 लोगों के यहां पांच हजार के हिसाब से कुल चार्ज 2 करोड़ 03 लाख 85 हजार रुपये होता है. ऐसे में 4,077 आवंटियों से एलडीए ने कुल 4 करोड़ 07 लाख 70 हजार रुपये अधिक लिए हैं, जो आवंटियों के साथ धोखा है. उमाशंकर दुबे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गोमती नगर विस्तार के 4,077 आवंटियों से लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जो 4 करोड़ 07 लाख 70 हजार रुपये अधिक लिए हैं, उन्हें उपरोक्त 17 अपार्टमेन्ट के कुल 4,077 आवंटियों को 10 हजार रुपये के हिसाब से अधिक लिए गए पैसे को ब्याज सहित वापस कराने की मांग की है.

लखनऊ: गोमती नगर विस्तार में आवंटियों के साथ पीएनजी गैस कनेक्शन के नाम पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने धोखा किया है. यह आरोप है लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे का. उमाशंकर दुबे ने कहा कि गोमती नगर विस्तार में दर्जनों ऐसे अपार्टमेंट हैं, जिनमें पीएनजी कनेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी की बात सामने आई है.

कुल इतने हैं फ्लैट
उन्होंने बताया कि गंगा अपार्टमेंट में 306 फ्लैट, यमुना अपार्टमेंट में 192 फ्लैट, सरस्वती अपार्टमेंट में 319 फ्लैट, शारदा अपार्टमेंट में 188 फ्लैट, सरयू अपार्टमेंट में 240 फ्लैट, कल्पतरु अपार्टमेंट में 168 फ्लैट, शिप्रा अपार्टमेंट में 165 फ्लैट, राप्ती अपार्टमेंट में 299 फ्लैट, अलकनंदा अपार्टमेंट में 556 फ्लैट, ग्रीनवुड़ आई जे ब्लॉक अपार्टमेंट में 168 फ्लैट, ग्रीनवुड़ एच ब्लॉक अपार्टमेंट में 96 फ्लैट, कावेरी अपार्टमेंट में 176 फ्लैट, ग्रीनवुड़ ABK ब्लॉक अपार्टमेंट में 208 फ्लैट, सतलज अपार्टमेंट में 189 फ्लैट, रोहणी अपार्टमेंट में 260 फ्लैट, बेतवा अपार्टमेंट में 283 फ्लैट और ग्रीनवुड़ EFG ब्लॉक अपार्टमेंट में 264 फ्लैट बने हैं.

इस तरह अगर देखा जाए तो गोमती नगर विस्तार के कुल 17 ऐसे अपार्टमेंट हैं, जिनकी कुल संख्या 4077 है, जिनमें पीएनजी के नाम पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पहले 15 हजार फिर बाद में 20 हजार रुपये लेना शुरू कर दिया. कुल मिलाकर अगर हम कम से कम पर जाएं तो 15 हजार प्रति आवंटी के हिसाब से देखें तो कुल 4,077 आवंटियों ने 15 हजार के हिसाब से 6 करोड़ 11 लाख 55 हजार रुपए लिए गए हैं और पीएनजी कंपनी मात्र पांच हजार रुपये प्रति आवंटी चार्ज कर रही है, जिसमें पाइप लाइन कनेक्शन, मीटर आदि सब कुछ शामिल है.

इस तरह से हुआ फ्रॉड
उन्होंने बताया कि अभी बहुत से फ्लैट में कनेक्शन नहीं लगे हैं फिर भी अगर देखें तो पांच हजार के हिसाब से सभी का कनेक्शन लग जाता है तो ऐसी स्थिति में 4,077 लोगों के यहां पांच हजार के हिसाब से कुल चार्ज 2 करोड़ 03 लाख 85 हजार रुपये होता है. ऐसे में 4,077 आवंटियों से एलडीए ने कुल 4 करोड़ 07 लाख 70 हजार रुपये अधिक लिए हैं, जो आवंटियों के साथ धोखा है. उमाशंकर दुबे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गोमती नगर विस्तार के 4,077 आवंटियों से लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जो 4 करोड़ 07 लाख 70 हजार रुपये अधिक लिए हैं, उन्हें उपरोक्त 17 अपार्टमेन्ट के कुल 4,077 आवंटियों को 10 हजार रुपये के हिसाब से अधिक लिए गए पैसे को ब्याज सहित वापस कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.