ETV Bharat / state

2019 के तबादला आदेशों को कोरोना काल में क्रियान्वित करना गलत: इलाहाबाद हाईकोर्ट - प्रयागराज समाचार

यूपी के 12 जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों ने पुराने तबादलों को कोरोना काल में अमल मे लाने को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुराने तबादलों के क्रियान्वयन आदेशों को रद्द कर दिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:58 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस विभाग में हुए पुराने तबादलों का क्रियान्वयन कोरोना काल में करने को गलत माना है, साथ ही कोरोना काल में हुए तबादलों के क्रियान्वयन को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने यूपी के अलग-अलग जिलों में पुलिस विभाग के निरीक्षकों, उप निरीक्षकों, हेड कान्सटेबलों और कांस्टेबलों के विगत वर्षों में एक जिले से दूसरे जिले में किए गए तबादलों का कोरोना काल में किया जा रहा क्रियान्वयन रद्द कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने तबादलों पर समय से अमल न करने वाले लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.

12 जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों ने दाखिल की थी याचिका

दरअसल, प्रदेश के लगभग 12 जिलों बरेली, हाथरस, संभल, गाजियाबाद, कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, आगरा आदि जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर अपने तबादला और कार्यमुक्त किए गए आदेशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. यह आदेश जस्टिस अजीत कुमार, जस्टिस शेखर यादव, जस्टिस नीरज तिवारी ने पुलिस कर्मियों की अलग-अलग याचिकाओं पर पारित किया है.

2019 के तबादला आदेशों को 2020 कोरोना काल में क्रियान्वित करना गलत
सुनवाई के दौरान पुलिसकर्मियों के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने तर्क दिया कि याची गणों का तबादला एडीजी जोन/आई रेंज एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्ष 2019 में एक जिले में निर्धारित कार्यकाल पूर्ण करने या सीमावर्ती जिले में नियुक्त होने के आधार पर किया गया था. इन याचीगण को वर्ष 2019 में किए तबादलों के आदेश के अनुपालन में अक्टूबर और नवम्बर 2020 कोरोना वायरस महामारी के दौरान सभी सम्बंधित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों द्वारा कार्यमुक्त किए जाने का आदेश पारित किया गया. अधिवक्ता विजय गौतम का कहना था कि कार्यमुक्त करने का आदेश उनके सेवाओं की आवश्यकता देखे बिना पारित किया गया, जो नियम विरुद्ध होने के कारण न्यायसंगत नहीं था.

हाईकोर्ट ने रद्द किए तबादला आदेश
कोर्ट ने यह आदेश प्रवीण कुमार सोलंकी, बालेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, प्रेमावती, यूपी सिंह, उमेश कुमार, असगर अली व कई अन्य पुलिस कर्मियों की याचिकाओं पर पारित किया है. इन याचिकाओं में तबादला आदेशों के साथ-साथ वर्ष 2020 में जारी कार्यमुक्त आदेशों को भी चुनौती दी गई थी. सुनवाई के दौरान अधिवक्ता गौतम ने कहा कि एक वर्ष पूर्व पारित तबादला आदेशों का क्रियान्वयन अक्टूबर और नवम्बर 2020 में करना गलत था. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चुनौती दिए आदेशों को रद्द कर दिया है, लेकिन कोर्ट ने यह भी कहा है कि आगे इन पुलिस कर्मियों का तबादला उनकी सेवाओं की आवश्यकता को देखते हुए कानून के अनुसार किया जा सकता है.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस विभाग में हुए पुराने तबादलों का क्रियान्वयन कोरोना काल में करने को गलत माना है, साथ ही कोरोना काल में हुए तबादलों के क्रियान्वयन को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने यूपी के अलग-अलग जिलों में पुलिस विभाग के निरीक्षकों, उप निरीक्षकों, हेड कान्सटेबलों और कांस्टेबलों के विगत वर्षों में एक जिले से दूसरे जिले में किए गए तबादलों का कोरोना काल में किया जा रहा क्रियान्वयन रद्द कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने तबादलों पर समय से अमल न करने वाले लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.

12 जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों ने दाखिल की थी याचिका

दरअसल, प्रदेश के लगभग 12 जिलों बरेली, हाथरस, संभल, गाजियाबाद, कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, आगरा आदि जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर अपने तबादला और कार्यमुक्त किए गए आदेशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. यह आदेश जस्टिस अजीत कुमार, जस्टिस शेखर यादव, जस्टिस नीरज तिवारी ने पुलिस कर्मियों की अलग-अलग याचिकाओं पर पारित किया है.

2019 के तबादला आदेशों को 2020 कोरोना काल में क्रियान्वित करना गलत
सुनवाई के दौरान पुलिसकर्मियों के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने तर्क दिया कि याची गणों का तबादला एडीजी जोन/आई रेंज एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्ष 2019 में एक जिले में निर्धारित कार्यकाल पूर्ण करने या सीमावर्ती जिले में नियुक्त होने के आधार पर किया गया था. इन याचीगण को वर्ष 2019 में किए तबादलों के आदेश के अनुपालन में अक्टूबर और नवम्बर 2020 कोरोना वायरस महामारी के दौरान सभी सम्बंधित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों द्वारा कार्यमुक्त किए जाने का आदेश पारित किया गया. अधिवक्ता विजय गौतम का कहना था कि कार्यमुक्त करने का आदेश उनके सेवाओं की आवश्यकता देखे बिना पारित किया गया, जो नियम विरुद्ध होने के कारण न्यायसंगत नहीं था.

हाईकोर्ट ने रद्द किए तबादला आदेश
कोर्ट ने यह आदेश प्रवीण कुमार सोलंकी, बालेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, प्रेमावती, यूपी सिंह, उमेश कुमार, असगर अली व कई अन्य पुलिस कर्मियों की याचिकाओं पर पारित किया है. इन याचिकाओं में तबादला आदेशों के साथ-साथ वर्ष 2020 में जारी कार्यमुक्त आदेशों को भी चुनौती दी गई थी. सुनवाई के दौरान अधिवक्ता गौतम ने कहा कि एक वर्ष पूर्व पारित तबादला आदेशों का क्रियान्वयन अक्टूबर और नवम्बर 2020 में करना गलत था. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चुनौती दिए आदेशों को रद्द कर दिया है, लेकिन कोर्ट ने यह भी कहा है कि आगे इन पुलिस कर्मियों का तबादला उनकी सेवाओं की आवश्यकता को देखते हुए कानून के अनुसार किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.