लखनऊ: बीते दो दिनों से प्रदेश भर में ठंड बढ़ गई है. बढ़ती ठंडी के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले दो दिन तक बंद रखने का एलान किया है. राजधानी के जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है.
शीतलहर का बढ़ा प्रकोप
उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर की वजह से जनजीवन असामान्य हो चुका है. सर्दी की वजह से कानपुर समेत कई जिलों में ठंडी के चलते लोगों की असमय मृत्यु हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा.
ठंड के कारण स्कूल बंद
शीतलहर की वजह से अलग-अलग जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने स्तर पर स्कूलों में छुट्टी का एलान किया है. बुधवार की शाम शीतलहर के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को दो दिन बंद रखने का एलान किया है. लखनऊ के जिलाधिकारी ने सरकार के इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा भी की है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊः नदवा कॉलेज के आसपास के इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च