लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला आने से पहले लखनऊ प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को लखनऊ के ऐशबाग स्थित ईदगाह में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की अगुवाई में हुई इस प्रेस वार्ता में सभी धर्मो के धर्मगुरु मौजूद रहे. इस आयोजन में प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई.
सयुंक्त प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन
लखनऊ के ऐशबाग स्थित ईदगाह में गुरुवार को सभी धर्मगुरुओं के साथ एक सयुंक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता ऑल रिलिजियस लीडर्स मीट तत्वाधान में की गई.
आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि अयोध्या के सिलसिले में जो एक ऐतिहासिक फैसला आने वाला है, उसमें कोर्ट को ही अख्तियार है कि वह क्या फैसला सुनाती है. उस सिलसिले में हम सब आज एक हुए हैं और हम चाहते हैं कि मुल्क में तमाम समाज के लोग प्यार-मोहब्बत के साथ रहें.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करें स्वागत
मौलाना ने कहा कि पीएम मोदी ने भी इस सिलसिले में यही बयान दिया है और हम सब भी यही चाहते हैं कि लोगों पर मंदिर और मस्जिद को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं रहना चाहिए. मामले पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए, सबको उसका स्वागत करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पंचकोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या पहुंचे लाखों श्रद्धालु, जानें क्या है महत्व