ETV Bharat / state

UP में 'आम आदमी पार्टी' की सभी प्रस्तावित रैलियां स्थगित - आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी सभी प्रस्तावित रैलियों को स्थगित कर दिया है. यूपी विधानसभा 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी जोर शोर से तैयारियों में लगी हुई है. जहां आप सांसद संजय सिंह से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रदेश में रैली कर चुके हैं.

आम आदमी पार्टी.
आम आदमी पार्टी.
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 4:48 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी की यूपी में प्रस्तावित सभी रैली स्थगित कर दी गई है. बता दें, यूपी विधानसभा 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी जोर शोर से तैयारियों में लगी हुई है. आप सांसद संजय सिंह से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक प्रदेश में रैली कर चुके हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी सभी प्रस्तावित रैलियों को स्थगित कर दिया है.

आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रस्तावित सभी रैली और सभाओं को स्थगित कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को वाराणसी में, 9 जनवरी को साहिबाबाद और गाजियाबाद में, 10 जनवरी को नोएडा में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल गारंटी जनसभा प्रस्तावित थी. इन जनसभा में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह सहित दूसरे कई नेताओं को शामिल होना था.


प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक पार्टी की ओर से कोई बड़ी रैली या जनसभा आयोजित नहीं की जाएगी. पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम पर जोर देंगे. सभाजीत सिंह ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पर्याप्त सजगता एवं सतर्कता बरतने की अपील की है.

केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. 2 दिन पहले ही संक्रमण के चलते उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. बीते रविवार को वह लखनऊ में महारैली को संबोधित करने आए थे. इसके अलावा उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में रैलियां करने पहुंचे थे. पिछले साल अप्रैल में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया था.

आरपीआई (आठवले) की 7 जनवरी को होनेवाली रैली स्थगित

आरपीआई (आठवले) ने बारिश व खराब मौसम के चलते लखनऊ में 7 जनवरी को होने वाली 'बहुजन कल्याण महारैली' को स्थगित कर दिया है. अब बहुजन कल्याण महारैली का आयोजन 11 जनवरी 2022 को होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ रैली को भी स्थगित कर दिया गया है. यह रैली 9 जनवरी को आयोजित की जानी थी.

लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में मौसम खराब है. बारिश व ठंड की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. जिसका असर अलग-अलग राजनैतिक आयोजनों पर भी पड़ रहा है. इस वजह से यह रैली भी स्थगित की गई है. आरपीआई (आठवले), NDA की सहयोगी दल है. जिसकी वजह इस रैली को अहम माना जा रहा था. एनडीए, आरपीआई (आठवले) के सहारे उत्तर प्रदेश में दलित वोटों पर निशाना साध रही है. आरपीआई फिलहाल महाराष्ट्र में पैर जमाए हुए हैं. मगर यूपी में भी अब पार्टी दलित वोटों में सेंध लगाना चाह रही है.

प्रदेश अध्यक्ष, आरपीआई (आठवले) पवन भाई गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते 7 जनवरी को होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है. अब ये रैली 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- सांसद संजय सिंह बोले, राम मंदिर के नाम पर चंदा चोरी करने वाले सवाल कैसे उठा सकते हैं...

लखनऊ: आम आदमी पार्टी की यूपी में प्रस्तावित सभी रैली स्थगित कर दी गई है. बता दें, यूपी विधानसभा 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी जोर शोर से तैयारियों में लगी हुई है. आप सांसद संजय सिंह से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक प्रदेश में रैली कर चुके हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी सभी प्रस्तावित रैलियों को स्थगित कर दिया है.

आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रस्तावित सभी रैली और सभाओं को स्थगित कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को वाराणसी में, 9 जनवरी को साहिबाबाद और गाजियाबाद में, 10 जनवरी को नोएडा में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल गारंटी जनसभा प्रस्तावित थी. इन जनसभा में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह सहित दूसरे कई नेताओं को शामिल होना था.


प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक पार्टी की ओर से कोई बड़ी रैली या जनसभा आयोजित नहीं की जाएगी. पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम पर जोर देंगे. सभाजीत सिंह ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पर्याप्त सजगता एवं सतर्कता बरतने की अपील की है.

केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. 2 दिन पहले ही संक्रमण के चलते उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. बीते रविवार को वह लखनऊ में महारैली को संबोधित करने आए थे. इसके अलावा उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में रैलियां करने पहुंचे थे. पिछले साल अप्रैल में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया था.

आरपीआई (आठवले) की 7 जनवरी को होनेवाली रैली स्थगित

आरपीआई (आठवले) ने बारिश व खराब मौसम के चलते लखनऊ में 7 जनवरी को होने वाली 'बहुजन कल्याण महारैली' को स्थगित कर दिया है. अब बहुजन कल्याण महारैली का आयोजन 11 जनवरी 2022 को होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ रैली को भी स्थगित कर दिया गया है. यह रैली 9 जनवरी को आयोजित की जानी थी.

लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में मौसम खराब है. बारिश व ठंड की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. जिसका असर अलग-अलग राजनैतिक आयोजनों पर भी पड़ रहा है. इस वजह से यह रैली भी स्थगित की गई है. आरपीआई (आठवले), NDA की सहयोगी दल है. जिसकी वजह इस रैली को अहम माना जा रहा था. एनडीए, आरपीआई (आठवले) के सहारे उत्तर प्रदेश में दलित वोटों पर निशाना साध रही है. आरपीआई फिलहाल महाराष्ट्र में पैर जमाए हुए हैं. मगर यूपी में भी अब पार्टी दलित वोटों में सेंध लगाना चाह रही है.

प्रदेश अध्यक्ष, आरपीआई (आठवले) पवन भाई गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते 7 जनवरी को होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है. अब ये रैली 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- सांसद संजय सिंह बोले, राम मंदिर के नाम पर चंदा चोरी करने वाले सवाल कैसे उठा सकते हैं...

Last Updated : Jan 6, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.