ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सदन चलाने का किया अनुरोध - assembly session

18 फरवरी से उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से पूर्व विधान भवन में बुधवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी दलों के नेताओं ने सदन चलाने का अनुरोध किया.

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सदन चलाने का किया अनुरोध
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सदन चलाने का किया अनुरोध
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:02 PM IST

लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने 18 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को संचालित करने के लिए सभी दल के नेताओं से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया. विधान भवन में बुधवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सहित सभी दल के नेताओं ने अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.

सरकार का आश्वासन
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगभग छह महीने बाद हम सब कोविड-19 संक्रमण एवं चुनौतियों का सामना करते हुए आज मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सार्थक और रचनात्मक बहस एवं विचार-विमर्श को बढ़ावा देने के साथ-साथ अधिकतम समय तक कार्यवाही चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाये रखते हुए यदि गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाते हैं तो सदस्यों की गरिमा बढ़ेगी. लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ेगी. सदन में हम सबका आचरण समाज को प्रभावित करता है. एक नई दिशा देता है, उसके माध्यम से समाज फिर अपनी दिशा तय करता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की ओर से कार्यवाही को सफलतापूर्वक संचालित करने और सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. सरकार पूरा प्रयास करेगी की सभी विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही हो. यह सत्तापक्ष और विपक्ष की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस सत्र में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का ई-बजट प्रस्तुत होगा.

गुणवत्तापूर्ण हो सदन की कार्यवाही
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी विधानसभा होने के नाते हमारे ऊपर दायित्व है कि हम संविधान के प्रति प्रतिबद्ध परंपरा, प्रतिबद्ध संस्कृति और हर तरह से संविधान के प्रति निष्ठावान होकर सदन की कार्यवाही को मधुरतापूर्वक चलाएं. सदन में सारवान और गुणवत्तापूर्ण चर्चा हो, इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है.

सदन चलाने पर रहा जोर
बैठक में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता लाल जी वर्मा, कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना, अपना दल (एस) के नेता नील रतन पटेल एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर के स्थान पर त्रिवेणी राम ने बैठक में भाग लिया. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री की भावनाओं के साथ सम्बद्ध करते हुए सभी दल के नेताओं से सदन के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए सहयोग मांगा.

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय हुआ कार्यक्रम
सर्वदलीय बैठक से पूर्व कार्यमंत्रणा की बैठक में कार्यक्रम पर चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि 18 फरवरी से 10 मार्च तक घोषित कार्यक्रम के अनुसार बैठक होगी. दिनांक 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल का विधान मण्डल के एक साथ समवेत दोनों सदनों के समक्ष अभिभाषण होगा. 22 फरवरी को सुबह 11 बजे वर्ष 2021-22 का बजट का प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में मंत्री रमापति शास्त्री, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, राज्यमंत्री गुलाब देवी, फतेह बहादुर सिंह एवं योगेन्द्र उपाध्याय ने भाग लिया. बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे एवं प्रमुख सचिव संसदीय कार्य, जेपी सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने 18 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को संचालित करने के लिए सभी दल के नेताओं से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया. विधान भवन में बुधवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सहित सभी दल के नेताओं ने अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.

सरकार का आश्वासन
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगभग छह महीने बाद हम सब कोविड-19 संक्रमण एवं चुनौतियों का सामना करते हुए आज मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सार्थक और रचनात्मक बहस एवं विचार-विमर्श को बढ़ावा देने के साथ-साथ अधिकतम समय तक कार्यवाही चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाये रखते हुए यदि गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाते हैं तो सदस्यों की गरिमा बढ़ेगी. लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ेगी. सदन में हम सबका आचरण समाज को प्रभावित करता है. एक नई दिशा देता है, उसके माध्यम से समाज फिर अपनी दिशा तय करता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की ओर से कार्यवाही को सफलतापूर्वक संचालित करने और सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. सरकार पूरा प्रयास करेगी की सभी विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही हो. यह सत्तापक्ष और विपक्ष की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस सत्र में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का ई-बजट प्रस्तुत होगा.

गुणवत्तापूर्ण हो सदन की कार्यवाही
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी विधानसभा होने के नाते हमारे ऊपर दायित्व है कि हम संविधान के प्रति प्रतिबद्ध परंपरा, प्रतिबद्ध संस्कृति और हर तरह से संविधान के प्रति निष्ठावान होकर सदन की कार्यवाही को मधुरतापूर्वक चलाएं. सदन में सारवान और गुणवत्तापूर्ण चर्चा हो, इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है.

सदन चलाने पर रहा जोर
बैठक में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता लाल जी वर्मा, कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना, अपना दल (एस) के नेता नील रतन पटेल एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर के स्थान पर त्रिवेणी राम ने बैठक में भाग लिया. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री की भावनाओं के साथ सम्बद्ध करते हुए सभी दल के नेताओं से सदन के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए सहयोग मांगा.

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय हुआ कार्यक्रम
सर्वदलीय बैठक से पूर्व कार्यमंत्रणा की बैठक में कार्यक्रम पर चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि 18 फरवरी से 10 मार्च तक घोषित कार्यक्रम के अनुसार बैठक होगी. दिनांक 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल का विधान मण्डल के एक साथ समवेत दोनों सदनों के समक्ष अभिभाषण होगा. 22 फरवरी को सुबह 11 बजे वर्ष 2021-22 का बजट का प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में मंत्री रमापति शास्त्री, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, राज्यमंत्री गुलाब देवी, फतेह बहादुर सिंह एवं योगेन्द्र उपाध्याय ने भाग लिया. बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे एवं प्रमुख सचिव संसदीय कार्य, जेपी सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.