लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे असदुद्दीन ओवैसी ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि यूपी के मुसलमानों की बदहाली के लिए सभी पार्टियां जिम्मेदार है. यूपी में सबसे बड़ी माइनॉरिटी मुस्लिम है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां के मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हुई है. यहां के मुसलमानों से डराकर धमकाकर बहालाकार वोट लिया जाता है.
उत्तर प्रदेश का 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तमाम सियासी पार्टियां अपने-अपने अंदाज में वोटरों को लुभाने के लिए लग गई हैं. इन्हीं सब के बीच एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी मुसलमान वोट बैंक को रिझाने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेंटर फॉर डेवलपमेंट पॉलिसी एंड प्रैक्टिस के स्कॉलर्स के साथ कॉन्फ्रेंस करके एक रिपोर्ट पेश की. जिसमें यूपी के मुसलमानों से जुड़े तमाम मुद्दों को संजीदगी से उठाया गया. इस रिपोर्ट के जरिए से उत्तर प्रदेश के मुसलमानों की बदहाली पर ओवैसी ने पिछली सरकारों को घेरने की कोशिश की है.
लखनऊ में असदुद्दीन ओवैसी के साथ सीडीपीपी ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए उत्तर प्रदेश के खास तौर से मुसलमानों के मसले मसाइल पर विशेष जोर दिया है. इस दौरान रिपोर्ट में स्कॉलर्स ने मुसलमानों की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और उनसे जुड़े कई अहम पहलुओं को उजागर करने की कोशिश की है. इस रिपोर्ट की माने तो अन्य प्रदेशों के मुकाबले यूपी में मुसलमान कुछ ज्यादा बदहाली का शिकार है. मुस्लिम समुदाय की इस बदहाली पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मौजूदा सरकार और पिछली हुकूमतों पर निशाना साधते नजर आए.
असदुद्दीन ओवैसी ने बाकी सियासी जमातों पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि मुसलमानों का वोट बैंक हासिल करने के लिए पार्टियों ने वादे तो खूब किए, लेकिन मुसलमानों को आगे बढ़ाने के लिए किसी सरकार ने कोई काम नहीं किया और हमेशा डरा धमकाकर बहला-फुसलाकर मुसलमानों का वोट हासिल किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रही है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश के ख्वाब में भगवान तो आते हैं लेकिन उर्दू और मुसलमानों का डेवलपमेंट नहीं आता है.
ओवैसी ने कहा कि यूपी के मुसलमानों के साथ तुष्टीकरण नहीं हुआ है बल्कि उनके साथ बेहद नाइंसाफी हुई है. इस दौरान ओवैसी तमाम सियासी पार्टियों पर हमलावर नज़र आए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने पार्लियामेंट में मदरसा शिक्षकों के वेतन का मुद्दा उठाया था जिस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि न योगी सरकार ने और न ही केंद्र की मोदी सरकार ने मदरसा टीचरों को पिछले कई वर्षों से वेतन दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी के मुसलमानों के लिए यह सही वक्त है फैसला करने का.
ओवैसी ने कहा कि यूपी की सबसे बड़ी माइनॉरिटी मुस्लिम है, लेकिन यूपी में मुसलमानों के हालात बेहतर नहीं है. यही नहीं उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा मुसलमान रोजगार की तलाश में यूपी छोड़कर अन्य प्रदेशों में जाते हैं.
इसे भी पढे़ं- मैं भड़काऊ भाषण नहीं देता, जिंदा हूं तो जिंदा होने का सबूत देता हूं: ओवैसी