लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम योगी मंत्रिमंडल की आखिरी कैबिनेट बैठक करने वाले हैं. मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को राजधानी लखनऊ बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि नई सरकार के गठन से पहले आज योगी मंत्रिमंडल की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी जिसमें सरकार भंग करने की कार्यवाही की जा सकती है.
इसके अलावा सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बातचीत भी करेंगे और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अनुभव भी साझा करेंगे इसके अलावा 5 साल तक चलाई गई सरकार और कैबिनेट के माध्यम से होने वाले फैसले को लेकर भी बातचीत की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तय होगा सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल का चेहरा, इस बार बदल सकते हैं डिप्टी सीएम
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 5:00 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है और जिसमें शामिल होने के लिए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को लखनऊ बुलाया गया है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक 15 मार्च को हो सकती है और उसमें विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया होगी.
उसके बाद 15 मार्च को ही नेता सदन यानी मुख्यमंत्री चुनने के साथ ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें कई चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप