लखनऊ: सऊदी अरब में हजरत फातिमा के रौजे (मजार) की पुनर्निर्माण मांग को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. लखनऊ के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े में जलसे के रूप में इस विरोध प्रदर्शन को आयोजित किया गया. इस जलसे में कई शिया उलमा ने शिरकत की और प्रधानमंत्री मोदी से सऊदी सरकार पर दबाव बनाकर मजार के फिर से निर्माण की मांग की.
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जन्नतुल बकी के गिराए जाने के 100 वर्ष को लेकर आज विरोध प्रदर्शन के रूप में जलसे का आयोजन किया गया. मौलाना ने कहा कि जिस तरीके से इराक से सद्दाम हुसैन का खात्मा किया गया, उसी तरह से सऊदी अरब से आले सऊद का खात्मा होना चाहिए. यासूब अब्बास ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में जो आतंकवाद फैला है, उसमें सऊदी अरब का पैसा और अफगानिस्तान व पाकिस्तान की सेना का हाथ है.
यासूब अब्बास ने बताया कि इस जलसे में एक रेजोल्यूशन को पास किया जाएगा. इसके बाद उसे UNO और देश के प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब से बहुत अच्छे संबंध हैं. लिहाजा, उनसे मांग करेंगे कि आप अपने संबंधों का इस्तेमाल करते हुए कम से कम जन्नतुल बकी का पुनर्निर्माण करवाएं. मौलाना ने कहा कि जबतक निर्माण नहीं हो जाता, हर वर्ष यह प्रदर्शन होता रहेगा और जिस दिन निर्माण हो जाएगा उस दिन हम जश्न मनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Traffic diversion in Lucknow: होलिका दहन और शब-ए-बरात पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन