लखनऊ : ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस यूपी देश के मौजूदा हालात, लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति सहित अडाणी व दूसरे मामलों को लेकर जो हालात हैं उसे आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रोफेशनल लोगों को अपने साथ में जोड़ेगी. इसके लिए पार्टी की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्वी उत्तर प्रदेश से अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में एक यात्रा निकाली जाएगी. जिसके माध्यम से प्रदेश के प्रोफेशनल लोगों जैसे डॉक्टर, वकील, बिजनेसमैन आदि लोगों को जोड़ा जाएगा. उन्हें देश के मौजूदा हालातों से अवगत कराया जाएगा. यह यात्रा पश्चिम व पूर्व से शुरू होकर लखनऊ में आकर मिलेगी. फिर यहां पर एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (पश्चिम जोन) के अध्यक्ष अमिताभ निगम ने दी.
अमिताभ निगम ने कहा कि 'आज देश में समाज का हर वर्ग अपने आप को शोषित महसूस कर रहा है. केंद्र सरकार की नीतियों के कारण हर वर्ग का शोषण हो रहा है. चाहे वह नोटबंदी हो या जीएसटी सरकार ने गलत नीतियों को लागू किया. जिसने न केवल छोटे व्यापारी बल्कि मझोले व्यापारियों को पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया. हमारे नेता राहुल गांधी लगातार इन मुद्दों को उठाते आ रहे हैं. उन्होंने देश में अडाणी के मुद्दे को उठाया तो केंद्र सरकार ने उन्हें एक ऐसे मुकदमे में सजा दिला दी. जिसमें इतनी बड़ी सजा किसी को भी नहीं मिली है और उसकी आड़ में उनकी संसद सदस्यता खत्म करा दी. उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को दबाया जा रहा है. इन सभी हालातों से आम लोगों को अवगत कराने के लिए प्रोफेशनल कांग्रेस समाज के उन वर्गों को अपने साथ जोड़ेगा, जो किसी प्रोफेशन से जुड़े हों. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि प्रोफेशनल लोगों के द्वारा कही गई बातों को आमजन समझते हैं और वह आसानी से सरकार की गलत नीतियों को लोगों तक ले जा सकते हैं.'
अमिताभ निगम ने कहा कि 'आज हर वर्ग परेशान है, चाहे वह नौकरी पेशा हो, बिजनेसमैन हो, ऐसे व्यक्ति को हम जोड़ने का काम करेंगे. प्रोफेशनल कांग्रेस को हम एक साथ लाकर के जोड़ने का काम करेंगे. पूरे उत्तर प्रदेश में इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा. जो भी प्रोफेशनल लोग हमसे जुड़ना चाहते हैं वह हमारी वेबसाइट पर जाकर सदस्यता शुल्क ₹1000 देकर हमारे सदस्य बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद हम अपनी यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्वी उत्तर प्रदेश से एक साथ शुरू करेंगे. दो महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान हम समाज के हर वर्ग तक हमारे नेता राहुल गांधी वह कांग्रेस की बात पहुंचाने का काम करेंगे.'