लखनऊः ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मंगलवार को बैठक आयोजित होने वाली है. जिसमें देशभर से बोर्ड के कई अहम पदाधिकारी शामिल होंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से इस बैठक को ऑन लाइन जूम एप के जरिए करने का फैसला लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता खुद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रेसिडेंट मौलाना राबे हसनी नदवी करेंगे.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की यह ऑनलाइन मीटिंग मंगलवार को सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी. इस बैठक में जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी, कार्यवाहक जनरल सेकरेटरी मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली समेत कई उलेमा शामिल होंगे. इस बैठक में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भी शामिल होने की चर्चा है. बोर्ड की यह ऑनलाइन मीटिंग इसलाहे मॉयशरा कमिटी के बैनर तले आयोजित होगी.
इसे भी पढ़ें- संतो के अल्टीमेटम के बाद बैकफुट पर ओवैसी, जनसभा के बैनर पर जिले का नाम लिखा गया 'अयोध्या'
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एक्सिक्यूटिव कमिटी के सदस्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि इस कॉंफ्रेंस का मकसद मुसलमानों को जागरूक करना होगा. कॉंफ्रेंस में उलमा अपनी राय और मशवरा रखेंगे. जिसमें मुस्लिम समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर चर्चा होगी. मौलाना ने बताया कि इस बैठक में मुसलमानों की शादी ब्याह में फ़िज़ूल खर्ची को दूर करना और दहेज के प्रति जागरूक करने के साथ निकाह को आसान बनाने पर खास बात होगी. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि लोग अपनी बेटियों की शादी में दहेज न दें. बल्कि अपनी प्रॉपर्टी में बेटी को शरियत के तहत हक दें. पर्सनल लॉ बोर्ड की इस बैठक में मुस्लिम समाज से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें- ओवैसी को महंत परमहंस दास का अल्टीमेटम, कहा- लगाया विवादित बैनर तो नहीं होने दी जाएगी जनसभा